बहराइच। थाना रिसिया में आयोजित पीस कमेटी की बैठक के दौरान जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डा गौरव ग्रोवर ने लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में मिलजुलकर त्यौहार मनाये जाने की अपील करते हुए कहा कि धार्मिक आयोजनों मे किसी प्रकार का शक्ति प्रदर्शन न करें। सभी धर्म के अनुयायी एक दूसरे के धार्मिक स्थलों का सम्मान करें। जनपद की कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से कटिबध है। एक-एक गतिविधि पर सर्तक दृष्टि रखी जा रही है। महौल को खराब करने की कोशिश करने वालों से पूरी सख्ती के साथ निपटा जायेगा। धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे है। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने ग्राम प्रधानों का आहवान किया कि अपनी अपनी ग्राम पंचायतों में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग प्रदान करें। सभी नागरिक जागरूक रहकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन करें। समाज के बुजुर्ग व संभ्रान्त लोगों विशेषकर युवाओं को संयमित व्यवहार करने के लिए प्रेरित करें। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने लोगो को आश्वस्त किया कि त्यौहार के अवसर पर बिजली, पानी, साफ-सफाई के साथ-साथ गुड पुलिसिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर कीर्ति प्रकाश भारती, नगर पंचायत रिसिया के चैयरमैन महमूद अहमद, एसओ प्रेम प्रकाश पाण्डेय, जिला पंचायत सदस्य डा राजू निगम, जय प्रकाश अग्रहरी, इन्द्र बहादुर सिंह, श्रवण कुमार मित्तल, ग्राम प्रधान वसीम शेरवानी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य व संभ्रान्त जन मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






