बहराइच। आम आदमी पार्टी बहराइच सहित आज पूरे उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में, योगी सरकार द्वारा बिजली के बढे दामों के विरोध में प्रदर्शन किया गया और सांकेतिक रूप से बिजली बिलों की प्रतियां फूंकी गईं। राज्यपाल को भेजे गए ज्ञापन में माँग की गई है कि बढे हुए दाम वापस लिए जाएं और दिल्ली में केजरीवाल सरकार द्वारा दी जा बिजली बिल में रियायतों की भाँति उ0प्र0 की जनता को भी रियायत दी जाए। जैसा कि ज्ञात है कि दिल्ली में 200यूनिट तक बिजली फ्री है। दिल्ली में 100 यूनिट बिजली का रेट 150 रू0 जबकि उ0प्र0 में यह 750 रूपये है। मांगे ना पूरी होने की दशा में आगामी दिनो में “आप” का आन्दोलन तेज होगा। आज कार्य क्रम में उपस्थित अभिषेक कुमार सिंह अध्यक्ष यूथ विंग,उदय पाठक विधानसभा प्रभारी बहराइच, सईद खान अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, सियाराम चौधरी अध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ,भोला सोनी सदस्य जिला कार्यकारिणी, इरफान अहमद, मो0शरीफ तहरून्निशां, खैरूलनिशां आदि सभी साथियों का आभार।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






