बहराइच। आॅल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बहराइच द्वारा 42वीं वाहिनी एसएसबी नानपारा के सहयोग से सीमावर्ती क्षेत्र के बेरोज़गार युवाओं के लिए आयोजित होने वाले 30 दिवसीय एसी एण्ड रेफ्रीजरेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अग्रणी जिला प्रबन्धक इलाहाबाद बैंक बलराम साहू द्वारा बुधवार को दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर डीडीएम नाबाड एम.पी. बर्नवाल, 42वीं वाहिनी एसएसबी नानपारा के कमाण्डेन्ट प्रवीण कुमार के प्रतिनिधि सहायक उपनिरिक्षक मो. इमरान अखतर अंसारी, नीति आयोग के विनय शर्मा व आरसेटी निदेशक आशीष कुमार गुप्ता मौजूद रहे। मुख्य अतिथि श्री साहू ने युवाओं का आहवान किया कि पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बने। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित युवाओं को रोज़गार स्थापित करने में भी आरसेटी की ओर से अपेक्षित सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा। आॅल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बहराइच में आयोजित 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों से आये हुए 24 बेरोज़गार युवाओं को एसएसबी के सहयोग से एसी एण्ड रेफ्रीजरेशन प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






