बहराइच। जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय ने जानकारी दी है कि वर्ष 2019-20 मौसम के लिए उचित गुणवत्ता औसत की खरीफ फसलों के लिए भारत सरकार कृषि कल्याण मंत्रालय (कृषि सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग) अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय, कृषि भवन नई दिल्ली द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित कर दिया गया है। श्री पाण्डेय ने बताया कि धान सामान्य श्रेणी के लिए रू. 1815=00 प्रति कु., ग्रेड ए के लिए रू. 1835=00 प्रति कु., ज्वार हाईब्रिड के लिए रू. 2550=00 प्रति कु. व मालदांडी के लिए रू. 2570=00 प्रति कु., बाजरा के लिए रू. 2000=00 प्रति कु., मक्का के लिए रू. 1760=00 प्रति कु., अरहर के लिए रू. 5800=00 प्रति कु., मूंग के लिए रू. 7050=00 प्रति कु., उड़द के लिए रू. 5700=00 प्रति कु., मूंगफली के लिए रू. 5090=00 प्रति कु., सूरजमुखी बीज के लिए रू. 5650=00 प्रति कु., सोयाबीन (पीला) के लिए रू. 3710=00 प्रति कु. तथा तिल के लिए रू. 6485=00 प्रति कु. निर्धारित किया गया है। उन्होंने किसानों से अपेक्षा की है कि निर्धारित मूल्य के अनुसार अपनी उपज की बिक्री कर फसल का उचित मूल्य प्राप्त कर लाभान्वित हो।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






