बहराइच। जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्उेय ने जानकारी दी है कि जनपद को 30.00 कुण्टल तोरिया आधारित बीज उपलब्ध हो गया है। श्री पाण्डेय ने बताया कि राजकीय कृषि बीज भण्डार डीहा, विशेश्वरगंज, बसन्तपुर, बेड़नापुर, महसी, शिवपुर, नवाबगंज, रिसिया व मिहींपुरवा पर 02-02 कुण्टल, पयागपुर पर 2.90 कु., अट्ठैसा पर 1.60 कु., गजाधरपुर, कैसरगंज व बलहा पर 2.50-2.50 कुण्टल तोरिया बीज की आपूर्ति की जा चुकी है। इच्छुक किसान राजकीय कृषि बीज भण्डारों से निर्धारित विक्रय मूल्य रू. 8425=00 प्रति कुण्टल की दर से तोरिया बीज क्रय कर सकते हैं। जिला कृषि अधिकारी श्री पाण्डेय ने बताया कि इच्छुक किसान तोरिया बुआई के लिए बीज प्राप्त करने हेतु अपने विकास खण्ड के प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार से आधार कार्ड, बैंक पासबुक व खसरा खतौनी की छायाप्रति के साथ सम्पर्क कर निर्धारित मूल्य पर बीज क्रय कर सकते हैं। बीज पर देय अनुदान का भुगतान डीबीटी के माध्यम से सम्बन्धित कृषकों के बैंक खाते में किया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






