बहराइच। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को एक माह का सोलर चरखा संचालन का प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र बहराइच में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की मण्डल अध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा गुप्ता व समाजसेवी पं. हनुमान प्रसाद शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। उद्घाटन समारोह को सम्बोघित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से शहरों की ओर पलायन हो रहा है, इसको रोकने के लिए गांव-गांव में उद्योग धन्घे विकसित करना जरूरी है। उन्होनें कहा कि शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को स्वालम्बी एंव आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से सोलर चरखा प्रशिक्षण संचालन एक उचित कदम है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से तमाम लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सकेगा। कार्यक्रम के संयोजक तथा मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र के प्राचार्य एम.जेड. खान ने कहा सोलर चरखा प्रशिक्षण खादी विकास एंव सतत् रोजगार प्रोत्साहन नीति के अन्र्तगत ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शासन की मंशा के अनुरूप संचालित किया जा रहा है। प्रशिक्षार्थियों को जिला ग्रामोद्योग अधिकारी बहराइच सुधीर दुबे, समाजसेवी पं. हनुमान प्रसाद शर्मा व प्रगतिशील कृषक राम फेरन पाण्डेय द्वारा भी सम्बोधित किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षण केन्द्र के अन्य अधिकारी व कर्मचारी तथा प्रशिक्षार्थी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






