बहराइच। उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया है कि सरकार द्वारा संचालित ‘‘प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) योजना वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के इच्छुक अभ्यर्थियों से 15 सितम्बर 2019 तक आवेदन आमंत्रित हैं। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि विनिर्माण क्षेत्र की इकाई स्थापना हेतु रू. 25.00 लाख तक एवं सेवा क्षेत्र की इकाई स्थापना हेतु रू. 10.00 लाख तक की परियोजनाओं हेतु इच्छुक अभ्यर्थी पीएमईजीपी की वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू डाट केवीआईसीओएनएलआईएनई डाट जीओवी डाट इन/पीएमईजीपीएनईडब्लू पर 15 सितम्बर 2019 तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि आनलाईन आवेदन करते समय अभ्यर्थी को पासपोर्ट साईज़ की फोटो, प्राजेक्ट रिपोर्ट/समरी, जाति प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, पापुलेशन सर्टिफिकेट व शैक्षिक/तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र की आवश्यता होगी। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त वेबसाइट अथवा जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, बहराइच से सम्पर्क कर योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






