बहराइच। प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग/जनपद प्रभारी मंत्री श्री अनिल राजभर की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में जनपद हेतु जिला योजना वर्ष 2019-20 हेतु रू. 3 अरब 83 करोड़ 42 लाख के परिव्यय को अनुमोदन प्रदान किया गया जो कि गत वर्ष की अपेक्षा रू. 01 करोड़ 90 लाख अधिक है। इस अवसर पर सांसद बहराइच अक्षयवर लाल, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, महसी के सुरेश्वर सिंह, सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के प्रतिनिधि गौरव वर्मा, विधायक बहराइच श्रीमती अनुपमा जायसवाल के प्रतिनिधि जय प्रकाश शर्मा, विधायक नानपारा श्रीमती माधुरी वर्मा के प्रतिनिधि पूर्व विधायक दिलीप कुमार वर्मा, पूर्व सांसद पदमसेन चैधरी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गुलाब चन्द्र शुक्ल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत सदस्य एवं जिला योजना समिति के सदस्य व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। विगत बैठक के अनुपालन पर चर्चा के दौरान निःशुल्क बोरिंरग की जाॅच न होने तथा प्रस्तावित निर्माण कार्यो की सूची संलग्न न होने तथा मा. जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों को जिला योजना में शामिल न करने तथा कुछ अधिकारियों के स्थान पर उनके प्रतिनिधियों के बैठक में आने पर सांसद बहराइच व विधायक महसी द्वारा नाराज़गी व्यक्त की गयी। इस सम्बन्ध में प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिया कि लघु सिंचाई के लाभार्थियों की सूची तथा जिला योजना में प्रस्तावित की जा रही पेयजल परियोजनाओं की प्रति भी जन प्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दी जाय। उन्होंने निःशुल्क बोरिंग की जाॅच न होने से सम्बन्धित शिकायत को जिलाधिकारी को संज्ञान में लेने का निर्देश देते हुए कहा कि जाॅच कराकर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध कार्रवाई की जाये। प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि सदस्यों के प्रस्तावों को जिला योजना में शामिल किया जायेगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि आगामी बैठकों में सभी सदस्यों को समान रूप से बैठक की बुकलेट उपलब्ध करायी जाय। श्री राजभर ने गन्ना अधिकारी को निर्देश दिया कि गन्ना भुगतान के सम्बन्ध में अब तक शासन स्तर से किये गये पत्राचार का विवरण उन्हें उपलब्ध करा दिया जाये ताकि जिले के गन्ना कृषकों को गन्ना मूल्य का भुगतान कराये जाने के सम्बन्ध में शासन स्तर पर प्रयास किये जा सकें। विधायक महसी ने फेंसिंग में रेज़र वायर के उपयोग से गोवंश की होने वाली मृत्यु के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक से पशु क्रूरता अधिनियम अन्तर्गत कार्यवाही कराये जाने, जनपद में सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से आच्छादित गौ आश्रय स्थल का निर्माण कराये जाने का भी सुझाव दिया। विधायक पयागपुर ने रूकनापुर में खराब नलकूप की मरम्मत कराये जाने की मांग पर श्री राजभर ने निर्देश दिया कि एक पखवाड़े में नलकूप को दुरूस्त करा दिया जाय। बैठक में आशा ज्योति केन्द्र की स्थापना, विद्युत आपूर्ति तथा खराब ट्रांसफामर्स को समय से बदलवाये जाने के सुझाव के दृष्टिगत सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। प्रभारी मंत्री ने कहा कि आकांक्षात्मक जनपद के सर्वांगीण विकास के लिए उनके द्वारा जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में विभागवार समीक्षा किये जाने की बात कही गयी। उन्होंने निर्देश दिया कि मा. प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के संकल्प को पूरा करने के लिए अधिक से अधिक किसानों का पंजीकरण कराकर उन्हें विभागीय योजनाओं से आच्छादित किया जाये ताकि 2022 तक उनकी आमदनी दोगुनी हो सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि छुट्टा जानवरों की समस्या से निजात के लिए मुख्यमंत्री निराश्रित/बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करायें तथा जनपद के धनाढ्य लोगों को गो-संरक्षण से जोड़ा जाय। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिया कि आवास, शौचालय सहित अन्य निर्माण योजनाओं एवं कार्यक्रमों में अनियमितता बरतने वालों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाय। आवास योजनाओं को इस प्रकार से क्रियान्वित करें कि वर्ष 2022 तक सभी लोगों के सर पर छत मयस्सर हो जाय। उन्होंने कहा कि सभी जिला पंचायत सदस्यों के प्रस्ताव पर 05-05 हैण्डपम्प स्थापित कराये जाने का प्रयास करूॅगा। श्री राजभर ने जनपद में पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए कार्ययोजना तैयार कराये जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने आश्वस्त किया कि बैठक के दौरान मा. सदस्यों की ओर से प्राप्त हुए महत्वपूर्ण सुझावों एवं प्रस्तावों को यथासंभव जिला योजना में सम्मिलित कराने का प्रयास किया जायेगा। बैठक के अन्त में मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान ने अभार एवं धन्यबाद ज्ञापित किया। बैठक का संचालन परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुरेश सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच मनीष सिंह, नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र सहित अन्य अधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






