बहराइच। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में माह सितम्बर के प्रथम मंगलवार को तहसील मिहींपुरवा मोतीपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी शम्भु कुमार, पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर व उप जिलाधिकारी बाबू राम ने आये हुए फरियादियों की समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई की और उसके निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कृषि, पूर्ति, समाज कल्याण, दिव्यांग सहित अन्य विभागों की ओर से स्टाल भी लगाये गये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर ग्राम भगड़िया के प्रतीक कुमार व ग्राम पारसपुरवा की माया देवी द्वारा अवैध कब्जा हटाने, ग्राम सुतौली धर्मापुर के सीताराम व सुजौली करीकोट की पप्पी देवी द्वारा आवासीय पट्टा दिलाने, गोधन, ग्राम मझरा के गोधन ने पट्टे की भूमि पर कब्जा दिलाने, ग्राम महादेवा के बालकराम द्वारा अवैध कब्जा हटाने, ग्राम गोसाई गांव की अनीसा बेगम द्वारा जांच कर पैसा दिलाये जाने, ग्राम सुजौली के विजय कांत द्वारा मुकदमा दर्ज कराने, ग्राम घूमनाभा के रवींद्र कुमार वर्मा द्वारा सरकारी भूमि घोषित करने, ग्राम मधवापुर निवासी विजय कुमार द्वारा नामांकन पत्रावली भेजे जाने के साथ-साथ अन्य फरियादियों द्वारा प्रस्तुत किये गये प्रार्थना-पत्रों पर सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि आवास, शौचालय, मृत्यु व परिवार रजिस्टर की नकल से सम्बन्धित मामलों को स्वयं देखे। आवास योजना से वंचित लोगों की एक पंजिका भी तैयार करायी जाय। श्री कुमार ने जिला सतरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्षेत्र का भ्रमण कर विभागीय योजनाओं को धरातल में क्रियान्वित करायें। सभी सम्बन्धित अधिकारियों को शासन की मंशानुरूप वीएचएसएनडी दिवस के आयोजन के साथ-साथ सुमंगला योजना को क्रियान्वित कराये जाने का भी निर्देश दिया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुरेश सिंह, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह, उप निदेशक कृषि डा. आर.के. सिंह, उपायुक्त मनरेगा शेष मणि सिंह, एन.आर.एल.एम. सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत प्रदीप कुमार गुप्ता, जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, थानाध्यक्ष, बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे। तहसील सदर बहराइच में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 59 में से 07, नानपारा में प्राप्त 42 में से 05, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में प्राप्त 78 में से 06, कैसरगंज में प्राप्त 198 में से 12, पयागपुर में प्राप्त 61 में से 10 तथा तहसील महसी में प्राप्त 54 में से 07 प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






