बहराइच। लोकमत सम्मान 2019 के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, दिव्यांग, हस्तशिल्प, कला एवं संस्कृति, क्रीडा, कृषि, महिला, व्यवसाय, साहित्य, कानून, जनसंचार, सार्वजनिक जीवन तथा सेना/अर्थ सैनिक बल के क्षेत्र में किये गये अमूल्य कार्याे के लिए 10 सितम्बर, 2019 तक नामांकन पत्र आमंत्रित किये गये है। लोकमत सम्मान 2019 के सम्बंध में अन्य जानकारी तथा नामांकन पत्र का प्रारूप डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट एलओकेएमएटीएचआईएनडीआई डाट काम के साथ-साथ लोकमत हिन्दी के फेशबुक के पेज से भी डाउनलोड किये जा सकते है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






