बहराइच। महत्वकांक्षी जनपद बहराइच में 03 से 07 वर्ष के आयु वाले दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित, मानसिक मंदित एवं बौद्धिक अधिगमता के बालक-बालिका को उनके बौद्धिक स्तर के आधार पर समूहों में वर्गीृित कर प्री-प्राइमरी स्तर की शिक्षा प्रदान कराने हेतु प्रस्तावित ‘बचपन डे-केयर’ की स्थापना हेतु किराये पर भवन की आवश्यकता है। जिसके लिए इच्छुक भवन जिला दिवरूांग जन सशक्तिकरण अधिकारी बहराइच के कार्यालय से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






