बहराइच। पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजनान्तर्गत शनिवार को देर शाम नानपारा स्थित हरी सदन धर्मशाला प्रांगण में जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) लवी मिश्रा की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास सेवा संस्थान व जुबलीगंज वार्ड के सभासद प्रतिनिधि नीरज शर्मा के संयुक्त सहयोग से एक दिवसीय जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर न.पा.परि. नानपारा के अध्यक्ष अब्दुल मुईद व जुबलीगंज वार्ड की सभासद रेखा शर्मा ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लवी मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा अनुसूचित जाति के परिवारों के उत्थान के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना संचालित की जा रही है। जिसके तहत विभिन्न प्रकार के व्यवसायों के लिए सहयोग राशि एवं अनुदान के रूप में चयनित लाभार्थियों को बैंक के माध्यम से प्रदान की जाती है। योजना को जन-जन तक पहुॅचाये जाने के लिए विभाग की ओर से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लाभार्थियों के फार्म भरवाने तथा बैंक से सम्बन्धित आवश्यक परामर्श प्रदान किया जाता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज सेवी मुकेश शर्मा ने उद्यमों के चयन में बरती जाने वाली सावधानियों व संचालन, सहायक प्रबंधक देवव्रत शर्मा ने योजना के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा चालू की गयी एकमुश्त समाधान योजना की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर 2019 है। चेयरमैन अब्दुल मुईद ने लोगों का आहवान किया कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का भरपूर लाभ उठाये तथा बैंकों का पैसा समय पर वापस करें ताकि दूसरे लोगों को भी लाभान्वित किया जा सके। पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक शौरभ मिश्रा ने लोगों को सुझाव दिया कि परियोजना प्रस्ताव तैयार करने में पूरी सावधानी बरतें। कार्यक्रम का संचालन संस्था सचिव जितेन्द्र कुमार मिश्रा ने किया। इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक रूपेश कुमार, सभासद छगन लाल शर्मा, छत्रपाल, गुड्डू, शत्रुघन, ट्रेड यूनियन से केशव पाण्डेय, संजय आर्या, रुखसाना, जकी शर्मा, समाजसेवी हरिशंकर शर्मा, संदीप बारी, सर्वेश शर्मा, पिंटू शर्मा व कार्यालय सहायक अविनाश शुक्ला, अमित कुमार आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के पश्चात मुख्य अतिथि ने अन्य अतिथियों के साथ कस्बे में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के आवास पर पौधरोपण कर ग्रामीणों को विभिन्न प्रजाति के पौधों का वितरण करते हुए अधिक से अधिक पौध रोपने तथा उनका संरक्षण करने का संकल्प दिलाया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






