बहराइच। विकास खण्ड तेजवापुर अन्तर्गत स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय खसहा मोहम्मदपुर में शनिवार को आयोजित बाल संसद कार्यक्रम अन्तर्गत बाल संसद का गठन निर्वाचन के माध्यम से किया गया। बाल संसद के गठन में ब्लाक में प्रथम वोटिंग मशीन एप का प्रयोग किया गया। इस अवसर पर बच्चों को इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन द्वारा होने वाले निर्वाचन का अनुभव कराया गया। स्कूल में हुए निर्वाचन के प्रति बच्चों और अध्यापकों के बीच खासा उत्साह देखने को मिला। उल्लेखनीय है कि विद्यालय में बाल संसद चुनाव को लेकर विगत 01 सप्ताह से ही कार्यवाही चल रही थी। इसमें घोषणा-पत्र तैयार करना, नामांकन, पर्चा वापसी एवं अन्त में प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया। इस पूरे अभियान के दौरान कुल 13 प्रत्याशियों ने स्कूली बच्चों के बीच जमकर प्रचार किया साथ ही शत-प्रतिशत मतदान के लिए भी सहपाठियों को प्रेरित किया गया। गत शुक्रवार को सम्पन्न हुए बाल संसद के मतदान में छात्र-छात्राओं ने सप्ताह की अधिकतम उपस्थिति दर्ज करते हुए हर्षोल्लास के साथ वोट डाला। शनिवार को मध्यान्ह भोजन के बाद हुई मतगणना में अधिक वोटो से विजयी हुए प्रत्याशियों में अंकुल वर्मा राष्ट्रपति, शिवानी को उपराष्ट्रपति, अर्जुन को प्रधानमंत्री, रीनू को खेल एवं स्वास्थ्य मंत्री, आकांक्षा को साहित्य एवं सांस्कृतिक मंत्री, रूबी विश्वकर्मा को शिक्षा मंत्री तथा रवि वर्मा को श्रम एवं कृषि मंत्री पद का दायित्व सौंपा गया। प्रभारी प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुमित ने विजयी प्रत्याशियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। भकला गोपालपुर न्याय पंचायत के संकुल प्रभारी ज्ञानेन्द्र पाल आज़ाद द्वारा परिणामों की घोषणा की गयी। निर्वाचन प्रक्रिया को सफल बनाने में अनुदेशक कुमारी मन्तूर्णा मिश्रा व रवि श्रीवास्तव द्वारा सक्रिय सहयोग प्रदान किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






