बहराइच। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (30 नान, एन.एच.एम.) के अन्तर्गत राजकीय स्वर्ण जयन्ती पार्क बभनी (रिसिया मोड़) में दो दिवसीय कृषक गोष्ठी एवं मेला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कृषक गोष्ठी एवं मेला का पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कृषक गोष्ठी का शुम्भारम्भ किया तथा फीता काटकर किसान मेला का शुभारम्भ किया। गोष्ठी के दौरान विधायक नानपारा श्रीमती माधुरी वर्मा, पूर्व भाजपा अध्यक्ष गुलाब चन्द शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, उप निदेशक कृषि डा. आर. के सिंह, जिला उद्यान अधिकारी पारस नाथ वर्मा, योजना प्रभारी आर. के वर्मा, उद्यान निरीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, गणमान्य जन, प्रगतिशील किसान शक्तिनाथ सिंह, शिवशंकर सिंह,घनश्याम सिंह सहित भारी संख्या में कृषक मौजूद रहे। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री वर्मा ने कहा कि गोष्ठी में कृषि विशेषज्ञों द्वारा दी जा रही जानकारी के अनुसार खेती कर कम लागत में अधिक उपज प्राप्त कर अपनी आय में बढ़ोत्तरी करें। उन्होने किसानों को सुझाव दिया कि जैविक खेती पर विशेष ध्यान दें इससे भूमि की उर्वरा शक्ति के साथ-साथ उपज की गुणवत्ता भी अच्छी रहती है। श्री वर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ 2022 तक किसानों को आय दो गुना करने के प्रति दृढ़ संकल्प है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश में खाद, बीज की कोई कमी नही है। श्री वर्मा ने कहा कि जहाॅ तक जनपद की बात है यहाॅ पर 146 प्रतिशत यूरिया की आपूर्ति की गयी है। उन्होंने किसानों को सुझाव दिया कि अपने खेतों को रासायनिक खादों की कब्रगाह न बनाये बल्कि अधिक से अधिक मात्रा में जैविक खाद का प्रयोग करें ताकि भूमि की उर्वरा शक्ति बनी रहे। उन्होंने कहा कि किसानों को परम्परागत खेती के साथ-साथ औद्यानिक खेती तथा कृषि आधारित उद्योगों को भी अपनाना होगा। श्री वर्मा ने सभी किसानों का आहवान किया गोष्ठी में बतायी गयी जानकारी को दूसरे किसानों तक भी पहुॅचायें ताकि यहाॅ तक न सकने वाले किसानों को भी आयोजन का लाभ प्राप्त हो। गोष्ठी के दौरान सहकारिता मंत्री श्री वर्मा ने अन्य अतिथि के साथ किसान श्रीमती कान्ती देवी, श्रीमती नैना देवी, श्रीमती गुड़िया, श्रीमती गीता, श्रीमती पार्वती देवी, शिवपाल, अम्बिका प्रसाद वर्मा, रामसेवक वर्मा, राम कुमार तिवारी, सुरेन्द्र गिरी तथा जगन्नाथ मौर्य को शाल, प्रशस्ति पत्र तथा पर्यावरण संरक्षण जागरूकता के लिए पौध प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान आम महोत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कृषक घनश्याम सिंह को भी सम्मानित किया गया। गोष्ठी को मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, उप निदेशक कृषि डा. आर. के सिंह, जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ वर्मा, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डा एन के वर्मा सहित अन्य वैज्ञानिकों व कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को कृषि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते हुए किसानों को सुझाव दिया कि कृषि के साथ-साथ कृषि से सम्बन्धित अन्य व्यवसाय भी अपनाये जिससे आपके आय में बढ़ोत्तरी हो सके। गोष्ठी के दौरान बृजेश पुष्कर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर स्वच्छता व शौचालय के प्रति जागरूक करके किसानों को जागरूक किया गया। गोष्ठी का संचालन योजना प्रभारी आर के वर्मा ने किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






