बहराइच। जन्मजात कटे होंठ एंव कटे तालू की समस्या से छुटकारा दिलाये जाने के उद्देश्य से आपरेशन के लिए मरीज़ों का चिन्हाॅकन किये जाने हेतु जिला चिकित्सालय बहराइच में 03 सितम्बर 2019 को पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत बाल स्वास्थ्य की सेवाआंे को बेहतर बनाने के साथ जन्मजात कटे होंठ एंव कटे तालू जैसी गम्भीर सम्स्याओ को सफल आपरेशन के माघ्यम से दूर करने के लिये स्वास्थ्य मिशन अमेरिका की संस्था स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट एंव प्रदेश के विख्यात अस्पतात सिप्स सुपर स्पंेेश्लिटि हास्पिटल, बर्न एंव ट्रामा संेन्टर लखनऊ के प्लास्टिक माइक्रोवेसकुलर, बर्न एंव क्रेनियो-फेशियल सर्जरी विभाग के साथ समन्वय से चयनित मरीज़ों का आपरेशन किया जायेगा। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम मैनेजर गोविन्द रावत ने बताया कि यह बीमारी जन्मजात होती है। फिर भी प्लास्टिक सर्जरी द्वारा बच्चों की चेहरे पर मुस्कान वापस लाई जा सकती है। स्माइल ट्रेन संस्था द्वारा सभी आयु वर्ग के लगभग 12000 लोगों का पूर्णतया सफल एवं निःशुल्क इलाज किया जा चुका है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






