बहराइच। जनपद बहराइच में श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर 02 से 14 सितम्बर 2019 तक सम्पन्न होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के अवसर पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला मजिस्ट्रेट शम्भु कुमार द्वारा अपर जिला मजिस्ट्रेट बहराइच को सम्पूर्ण जनपद के लिए सुपर जोनल मजिस्ट्रेट नामित किया गया है जो अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण बहराइच से समन्वय रखते हुए जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था की दृष्टि से कड़ी निगरानी बनाये रखेंगे। इसी प्रकार नगर क्षेत्र के लिए नगर मजिस्ट्रेट व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए समस्त उप जिला मजिस्ट्रेटों को ओवर आल प्रभारी नामित किया गया है, जो श्री गणेश प्रतिमा स्थापित स्थलों पर प्रतिदिन पूजा अर्चना, आरती व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अवसर पर भ्रमणशील रहकर थाना प्रभारियों/पुलिस क्षेत्राधिकारियों से समन्वय रखते हुए कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के निमित्त जागरूक रहेंगे तथा आवश्यकतानुरूप अपने स्तर से अधीनस्थ स्टाफ की डियूटी भी लगाना सुनिश्चित करेेंगे। समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को अपने-अपने विकास खण्ड के अन्तर्गत सेक्टर मजिस्ट्रेट जिम्मेदारी सौंपी गयी है जो श्री गणेश प्रतिमा स्थापित स्थलों पर प्रतिदिन पूजा अर्चना, आरती व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अवसर पर भ्रमणशील रहकर कानून एवं शान्ति व्यवस्था के प्रति पूर्ण रूप से सजग रहेंगे तथा आवश्यकतानुरूप अपने स्तर से अधीनस्थ स्टाफ की डियूटी भी लगाना सुनिश्चित करेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






