बहराइच। विगत दिवस कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शम्भु कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कृषि तकनीकी प्रबन्ध अभिकरण (आत्मा) के शासी परिषद एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना की डिस्ट्रिक्ट फूड सिक्योरिटी मिशन एक्ज़ीक्यूटिव कमेटी की जिला स्तरीय मानीटरिंग समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान प्रसार सुधार (आत्मा) योजना (सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना) वर्ष 2019-20 की जिला कृषि कार्ययोजना के अनुमोदन के साथ ही प्रसार सुधार (आत्मा) योजना (सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना) एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन वर्ष 2018-19 अन्तर्गत 01 मार्च से 31 मार्च 2019 एवं सत्र वर्ष 2019-20 में 01 अप्रैल 2019 से 31 जुलाई 2019 तक हुई भोतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा एवं अनुमोदन, प्रसार सुधार (आत्मा) योजनान्तर्गत फार्मस्कूल एवं सामान्य तकनीकी प्रदर्शनों के लाभार्थियों की सूची के अनुमोदन, राज्य कृषि सलाहकार समिति हेतु नामित कृषक के अनुमेादन की कार्यवाही की गयी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






