बहराइच 21 अगस्त। किसानों की समस्याओं के निराकरण के उद्देश्य से विकास भवन सभागार में आयोजित किसान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने जिले के किसानों का आहवान किया कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री निराश्रित/बेसहारा गोवंश सहयोगिता योजना का स्वयं भी भरपूर लाभ उठायें तथा दूसरे किसानों को भी जानकारी दें। श्री कुमार ने बताया कि योजना अन्तर्गत निराश्रित/बेसहारा गोवंश को इच्छुक कृषकों/अन्य व्यक्तियों को सुपुर्द किया जायेगा तथा गोवंश के संरक्षण के लिए चयनित व्यक्ति के खाते में रू. 30.00 (रू. तीस मात्र) प्रति गोवंश/प्रतिदिन की दर से प्रतिमाह डी.बी.टी. प्रक्रिया द्वारा हस्तान्तरित किया जायेगा। योजना अन्तर्गत दी गयी व्यवस्था के तहत किसी चयनित व्यक्ति को अधिकतम 04 गोवंश ही सुपुर्द किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत जनपद में अब तक 400 आवेदन पत्र प्राप्त हो चुके हैं। जिलाधिकारी ने दुग्ध समितियों द्वारा मात्र 3000 लीटर दुग्ध कलेक्शन करने पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, दुग्ध विकास अधिकारी व उप निदेशक कृषि को निर्देश दिया कि सम्मिलित प्रयास कर दुग्ध कलेक्शन को बढ़ाये। श्री कुमार ने कहा कि प्राईवेट सेक्टर द्वारा 70000 लीटर के सापेक्ष सहकारी समितियों द्वारा मात्र 3000 लीटर का कलेक्शन कतई स्वीकार्य नहीं किया जा सकता है। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूर्व में 40000 लीटर का कलेकशन करने वाली समितियाॅ आज 3000 लीटर पर कैसे आ गयी है, के कारकों की जानकारी कर उनका निराकरण करायें और समितियों को पूरी क्षमता के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करें। श्री कुमार ने सभी कृषकों का आहवान किया कि सोलर पम्प योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। इस सम्बन्ध में उन्होंने आरसेटी, नेडा व कौशल विकास को निर्देश दिया कि सोलर पम्प संचालन के सम्बन्ध में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कराएं ताकि सभी किसान दक्ष हो सकें। फखरपुर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति में आ रही दिक्कतों के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि बेड़नापुर विद्युत सबस्टेशन से फखरपुर क्षेत्र को विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाय। गन्ना मूल्य भुगतान की अद्यतन जानकारी प्राप्त करते हुए जिलाधिकारी ने जिला गन्ना अधिकारी को निर्देश दिया कि गन्ना मूल्य भुगतान की अपने स्तर पर नियमित समीक्षा करते हुए किसानों को बकाये गन्ना मूल्य का भुगतान कराना सुनिश्चित। जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि किसानों द्वारा जो भी समस्याएं उठायी गयी है उनका समय से निराकरण कराया जायेगा और यह सुनिश्चित किया जायेगा कि किसानों को खाद, बीज, पानी की कोई समस्या न रहे। किसान दिवस को सम्बोधित करते हुए उप निदेशक कृषि डा. आर.के. सिंह ने लघु एवं सीमांत कृषकों को सामाजिक सुरक्षा कवच उपलब्ध कराने एवं वृद्धावस्था में उनकी आजीविका के साधन उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना की जानकारी देते हुए बताया कि 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के लक्षित स्त्री या पुरूष स्वैच्छिक एवं अंशदायी पेंशन स्कीम का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। पेंशन स्कीम धारक व्यक्ति को 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर रू. 3000.00 (रू. तीन हज़ार) की एक सुनिश्चित मासिक पेंशन प्रदान की जायेगी। डा. सिंह ने बताया कि योजना के तहत चयनित किसानों को रू. 55 से रू. 200 प्रतिमाह का प्रिमियम देना होगा। योजना में शामिल होने के इच्छुक पात्र लघु एवं सीमान्त कृषक अपने आधार कार्ड एवं बैंक पास-बुक के साथ निकटतम कामन-सर्विस-सेन्टर पर जाकर गाइड लाइन के अनुसार ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करा कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। किसान दिवस के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष हिन्दू युवा वाहिनी राजदेव सिंह, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता परशुराम कुशवाहा, प्रगतिशील कृषक शक्तिनाथ सिंह, जयंकर सिंह, राजन सिंह, संजय पाठक, भूपेन्द्र पाठक, बब्बन सिंह, शिव शंकर सिंह, लालता प्रसाद गुप्ता व रामफेर पाण्डेय सहित अन्य किसानों ने बटेर उत्पादन के लिए प्रशिक्षण, मशरूम उत्पादन केन्द्र संचालित कराने, प्राकृतिक खेती के लिए राजकीय माॅडल विकसित करने, किसानों को अखिल भा.चा.अनु.केन्द्र झांसी का भ्रमण कराने, मक्का उत्पादन आधारित उद्योगों की स्थापना, सोलर पम्पों के संचालन में आ रही समस्या को दूर कराये जाने, ब्लाक स्तर पर किसान दिवस का आयोजन कराये जाने, त्रिकोलिया में उपलब्ध भूमि पर गो आश्रय स्थल का निर्माण करायें जाने का सुझाव दिया गया। कार्यक्रम के अन्त में प्रगतिशील कृषक पं. हनुमान प्रसाद शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कृषि एवं कृषि एलाइड विभागों से सम्बन्धित अधिकारी व बड़ी संख्या में कृषक मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






