Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Saturday, April 19, 2025 8:57:19 PM

वीडियो देखें

कम खाद्यान्न वितरण की शिकायत पर निलम्बित हुआ शाहनवाज़पुर का कोटा, दण्डित किये गये एडीओ पंचायत व सचिव 

कम खाद्यान्न वितरण की शिकायत पर निलम्बित हुआ शाहनवाज़पुर का कोटा, दण्डित किये गये एडीओ पंचायत व सचिव 

बहराइच 21 अगस्त। मंगलवार को देर शाम जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने विकास खण्ड चित्तौरा अन्तर्गत ग्राम शाहनवाज़पुर में संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का स्थलीय जायज़ा लेने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्र्तगत निर्मित आवासों तथा स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत निर्मित स्वच्छ शौचालयों का निरीक्षण किया तथा ग्राम के विद्यालय परिसर में चैपाल भी आयोजित की। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की गयी जबकि जिलाधिकारी ने 02 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व 01 बच्चे को अन्नप्राशन कराया। ग्राम में निर्मित आवासों व शौचालयों के निरीक्षण के दौरान यह पाये जाने पर शौचालयों में मानक 02 गडढों के सापेक्ष 01 गडढे ही बनाये गये हैं जिलाधिकारी ने एडीओ व ग्राम पंचायत अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को नोटिस निर्गत किये जाने का निर्देश दिया। श्री कुमार ने यह भी निर्देश दिया कि शौचालयों में 01 गडढे का निर्माण कराये जाने की जाॅच भी की जाय और सभी सम्बन्धित की जिम्मेदारी तय की जाय। चैपाल के दौरान मौजूद महिलाओं का जिलाधिकारी ने आहवान्ह किया कि ग्राम में आयोजित होने वाले वी.एच.एस.एन.डी. दिवस का भरपूर लाभ उठाये। उन्होंने सभी गर्भवती महिलाओं एवं धात्री महिलाओं से कहा कि स्वयं तथा बच्चों के पोषण के लिए जागरूक हों तथा स्वास्थ्य व आईसीडीएस विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का भरपूर लाभ उठायें। श्री कुमार ने ग्रामवासियों का आहवान किया उपलब्ध स्थानों पर अधिक से अधिक संख्या में पौधों का रोपण करें तथा उनके संरक्षण का भी प्रयास करें ताकि यह धरा हरी-भरी और सुन्दर बनी रहे। चैपाल के दौरान कोटेदार दीपक के विरूद्ध कम खाद्यान्न वितरण की शिकायत का कड़ा संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने कम खाद्यान्न वितरण की जाॅच कराये जाने तथा ग्राम का कोटा तत्काल निलम्बित किये जाने का निर्देश दिया। इसी प्रकार जननी सुरक्षा योजना के सम्बन्ध में प्राप्त हुई शिकायत के सम्बन्ध में भी जाॅचोपरान्त दोषी के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। लोगों द्वारा यह बताये जाने पर 02 स्थानों पर विगत कुछ दिनों से बिजली के ट्रांसफार्मर खराब हैं, श्री कुमार ने 02 दिवस के अन्दर ट्रांसफार्मर्स को ठीक कराने का निर्देश दिया। चैपाल के दौरान जिलाधिकारी ने सभी प्रकार पेंशन योजनाओं, किसान सम्मान निधि योजना, रोस्टर के अनुसार बिजली की आपूर्ति सहित अन्य कार्यक्रमों व योजनाओं का भी सत्यापन किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी, सचिव व ग्राम प्रधान को निर्देश दिया कि विद्यालय परिसर का समतलीकरण कराकर यहाॅ पर उद्यान विकसित किया जाय तथा ग्राम के मार्ग से विद्यालय तक पक्का मार्ग का निर्माण करा दिया जाय। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुरेश सिंह, उप जिलाधिकारी सदर कीर्ति प्रकाश भारती, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह, उपायुक्त मनरेगा शेषमणि सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी जी.डी. यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *