बहराइच। मंगलवार को देर रात जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान के साथ जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। चिकित्सालय परिसर पहुॅचने पर परिसर व इमरजेन्सी वार्ड के सामने बे-तरतीब खड़े वाहनों पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त की। श्री कुमार ने मौके पर चैकी प्रभारी को चिकित्सालय में तलब कर निर्देश दिया कि नियमित रूप से चिकित्सालय परिसर का निरीक्षण करें और नो-पार्किंग ज़ोन में खड़े वाहनों का चालान कर अर्थ दण्ड वसूल किया जाय। श्री कुमार ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. डी.के सिंह को निर्देश दिया कि वाहन के लिए निषिद्व स्थानों पर नो-पार्किंग के बोर्ड लगवायें जाये और अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय, ताकि किसी भी मरीज व तीमारदारों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने इमरजेन्सी वार्ड, जनरल वार्ड, चिल्ड्रेन वार्ड, एनआरसी व रैन बसेरा आदि का निरीक्षण कर मरीज़ों व तीमारदारों से चिकित्सालय द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी को निरीक्षण के दौरान एक दो स्थानों का एअर कण्डीशन खराब मिला। इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि तत्काल एसी को दुरूस्त करा दें ताकि मरीज़ों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान ईमरजेन्सी में मानक से कम चिकित्सक तैनात किये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराज़गी व्यक्त करते हुए सीएमएस को निर्देश दिया कि इमरजेन्सी में चिकित्सकों की तैनाती मानक के अनुसार कराये। उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान कोई गम्भीर शिकायत सामने नहीं आयी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुरेश सिंह, उप जिलाधिकारी सदर कीर्ति प्रकाश भारती व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






