बहराइच। तहसील सदर बहराइच में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री कृषक दुर्धटना सहायता योजना के तहत के हिताधिकारी को रू. 2,00,000=00, मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकाण्ड दुर्घटना सहायता योजना के तहत 37 हिताधिकारियों रू. 6,39,380=00 के चेकों के वितरण के साथ-साथ 09 लाभार्थियों को वृक्षारोपण भूमि पट्टा, 08 को कुम्हारीकलाॅ भूमि पट्टा, 26 को कृषि/आवास की भूमि के पट्टों का वितरण किया गया तथा 06 लोगों को वरासत दर्ज कर खतौनी की नकल प्रदान की गयी। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कृषि उत्पादन मण्डी समिति, बहराइच अन्तर्गत मुख्यमंत्री कृषक दुर्धटना सहायता योजना के तहत श्रीमती कुसुमलता पत्नी स्व. अमर सिंह ग्राम व पो. गजाधरपुर, थाना फखरपुर को रू. 2,00,000=00 (जिसमें धनराशि रू. 1,00,000=00 तीन वर्षीय सावधि जमा पमाण-पत्र) व मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकाण्ड दुर्घटना सहायता योजना के तहत तहसील सदर बहराइच अन्तर्गत अली अहमद पुत्र वली अहमद, नि. हुसैनपुरवा, दा. कुरवारी माफी को रू. 12,000=00, प्रताप नरायन श्रीवास्तव पुत्र शिव शंकर श्रीवास्तव नि. परसौरा पो. कटरा बहादुरगंज को रू. 35,000=00, श्रीमती लज्जावती पत्नी प्रताप नरायन श्रीवास्तव नि. परसौरा पो. कटरा बहादुरगंज को रू. 8,000=00 की धनराशि के चेकों का वितरण किया गया। इसी प्रकार कृषि उत्पादन मण्डी समिति, कैसरगंज अन्तर्गत तहसील कैसरगंज के तहत नि. ग्राम जमापुर पो. प्यारेपुर की शहरून्निशाॅ वत्नी मो. रहीस को रू. 3,600=00, पीर अली पुत्र मो. ज़फर अली को रू. 9,600=00, गुडिया पत्नी गुल्ले को रू. 1,600=00, अलीमुद्दीन पुत्र घसीटे को रू. 9,600=00 व कमरूद्दीन पुत्र घसीटे रू. 12,800=00, नि. कसेहरी खुर्द पो. बेरीमहेशपुर के राम कुमार वर्मा पुत्र गया प्रसाद को रू. 30,000=00, नि. गण्डारा नरेन्द्र कुमार पुत्र भगौती प्रसाद को रू. 6,400=00 व बृज बहादुर पुत्र भगौमी प्रसाद को रू. 2,400=00, नि. शिशुवारा हैबतपुर राजेश कुमार पुत्र दसाचन्द्र को रू. 29,440=00, दयाराम पुत्र राम प्रकाश को रू. 29,440=00, माया देवी पत्नी श्याम नरायन को रू. 30,000=00, आनन्द प्रकाश पुत्र परशराम को रू. 30,000=00 व प्रद्युम्म्न कुमार पुत्र दसाचन्द्र को रू. 29,440=00, अजय शुक्ला पुत्र श्याम नरायन शुक्ला को रू. 30,000=00 व संजय कुमार पुत्र श्याम नरायन शुक्ला को रू. 30,000=00, नि. निमदीपुर परगना हिसामपुर सुशील कुमार पुत्र राम विलास को रू. 7,200=00, मनोज कुमार पुत्र राम विलास को रू. 9,000=00, तेज बहादुर पुत्र हृदय को रू. 18,900=00, अमृत लाल पुत्र हृदय को रू. 17,200=00, अब्दुल मजीद पुत्र मो. हुसैन को रू. 18,000=00, दलाही पुत्र अहमद अली को रू. 10,800=00, हनीफ पुत्र अली शेर को रू. 27,000=00 व नि. जलालपुर हरदो पट्टी, परगना हिसामपुर नन्दू उर्फ श्याम लाल पुत्र कामता को रू. 30,000=00 के चेकों का वितरण किया गया। कृषि उत्पादन मण्डी समिति रिसिया अन्तर्गत मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकाण्ड दुर्घटना सहायता योजना के तहत सत्य नरायन जायसवाल पुत्र भोलानाथ जायसवाल नि. दुर्गापुरवा दा. रघुनाथपुर को रू. 19,500=00, ग्राम कग्गर निवासी छम्मुन उर्फ जाहिदा पत्नी ज़ाहिद हुसैन को रू. 1,.080=00, नसीरूलहुसैन पुत्र ज़ाहिद हुसैन को रू. 1,.080=00, नि. बरगदहा कृष्णावती पाल पत्नी स्व. तेगाराम को रू. 4,500=00, साॅवली पुत्र प्रभू को रू. 15,000=00, ओम प्रकाश पुत्र शिव सागर को रू. 15,000=00, नि. ग्राम कोदीखा अली अहमद पुत्र सईद को रू. 21,000=00, नि. ग्राम डीहा लक्ष्मी देवी पत्नी अभिमन्यु सिंह को रू. 11,000=00, नि. ग्राम उधारीपुरवा श्यामकली पत्नी राम बहादुर को रू. 30,000=00, ज्ञानवती पत्नी अवधराम को रू. 13,800=00 व नि. ग्राम हुसैनपुर मोहम्मदपुर के महफूज़ुरर्हमान पुत्र इंसान को रू. 30,000=00 के चेकों का वितरण किया गया। तहसील सदर बहराइच में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर ग्राम भोगाजोत के 09 लाभार्थियों इतवारी, मुस्तफा, मुर्तज़ा, खलील अहमद, लोधे, शमीम, बाबू, अज्जन खाॅ व अशर्फी को वृक्षारोपण भूमि पट्टा, 08 लाभार्थियों गंगाराम, तुलसीराम, बच्चाराम, जगतराम, रोहित, नन्दलाल, परमेश्वर व घनश्याम को कुम्हारीकलाॅ के पट्टों तथा ग्राम सुसरौली के 26 लाभार्थियों संजय, विमल, राम गोपाल, हरी राम, भग्गू, उमेश कुमार, मनोहर, मुरली, रामदास, रमेश, भिख्खी, सुरेश, अशोक कुमार, राम दुलारी, विहोनी, धनीराम, सीताराम, पप्पू, घसीटे, नबी, गुलाम, गयाराम, मुबारक, सुभान अली, लियाकत अली व मन्सूर को कृषि/आवास की भूमि के पट्टों का वितरण किया गया तथा 06 लोगों को वरासत दर्ज कर खतौनी की नकल का वितरण किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






