Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Friday, February 14, 2025 5:45:25 PM

वीडियो देखें

बहराइच। पत्रकार की हत्या पर जनपद के पत्रकारों में फूटा गुस्सा, राज्यपाल व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर की कड़ी कार्रवाई की मांग

बहराइच। पत्रकार की हत्या पर जनपद के पत्रकारों में फूटा गुस्सा, राज्यपाल व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर की कड़ी कार्रवाई की मांग

बहराइच। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक सोमवार को पीडब्लूडी के डागबंग्ले पर हुई। बैठक में सहारनपुर में हुये साथी पत्रकार व उनके भाई की निर्मम हत्या पर सभी ने गहरी नाराजगी जताते हुये प्रदेश के राज्यपाल व मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
बैठक की अध्यक्षता करते हुये यूनियन के अध्यक्ष वीरेंद्र श्रीवास्तव वीरू ने किया। इस माैके पर यूनियन के पूर्व अध्यक्ष बच्चे भारती ने कहा कि प्रदेश में मौजूदा समय पत्रकारों के ऊपर निरंतर हमले हो रहें हैं। लेकिन सरकार मामले में कोई ठोस कदम नही उठा रही है। उन्होंने कहा कि सहारनपुर में हुई पत्रकार आशीष कुमार व उनके भाई की हत्या से पूरा पत्रकार जगत गुस्सा व सदमें में हैं। यूनियन के संरक्षक हेमंत मिश्रा ने कहा कि पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर समाचार संकलन करता है। लेकिन शासन पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नही उठा रहा है। यह काफी चिंता का विषय है। अध्यक्ष वीरू ने कहा कि पत्रकार व उनके भाई की हत्या प्रदेश सरकार के पुलिसिया व्यवस्था पर सवालिया निशान है। बैठक को महामंत्री प्रदीप तिवारी, संजय मिश्रा, अजीम मिर्जा, एमएसएस जैदी, पूर्व अध्यक्ष ताहिर हुसैन, अनीस सिद्दीकी, मनाेज गुप्ता ने भी संबोधित कर घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। बैठक के बाद सभी ने प्रदेश के राज्यपाल व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपकर मृतक पत्रकार के परिजनों को ५०-५० लाख रूपये, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, दोषियों पर सख्त कार्रवाई और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए विशेष कानून बनाने की मांग की। इस मौके पर काेषाध्यक्ष केके सक्सेना, पूर्व महामंत्री प्रभंजन शुक्ला, अभिषेक शर्मा, अतहर मेंहदी, कासिम मेंहदी, राजकुमार श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, अद्वैत भूषण अकलू, राहुल यादव, आफताब, गाेपाल शर्मा रोहितांश त्रिपाठी, सोनू हैदर, जयचंद साेनी, ध्रुव शर्मा, विजय मिश्रा, माेहित साेनी, राजू जायसवाल आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *