बहराइच। कृषि रक्षा अधिकारी आर.डी. वर्मा ने बताया कि वर्तमान समय में वातावरण की नमी और तापमान को देखते हुए प्रदेश के कुछ जनपदों जैसे-कन्नौज, कानपुर नगर, कुशीनगर व सीतापुर में मक्के की फसल में फाॅल आर्मी वर्म कीट का प्रकोप देखा जा रहा है। फाॅल आर्मी वर्म कीट मक्के की फसल मेें पौधांे के तनों एवं पत्तियों को काटकर बर्बाद कर देता है, जिससे मक्के की फसल बहुत तेजी से नष्ट हो जाती है। मक्के की फसल पर लगने वाले फाॅल आर्मी वर्म कीट के पहचान की जानकारी देते हुए श्री वर्मा ने बताया कि कीट के सिर पर अंग्रेजी वर्णमाला से उल्टा वाई के आकार का चिन्ह बना होता है तथा सिर के तरफ से आठवें खण्ड पर चार काले रंग के गोल चिन्ह होते हैं। इस कीट का प्रकोप होने से मक्के की पत्तियों व तनों पर लकड़ी के बुरादे जैसा पदार्थ दिखायी देता है तथा मक्के की फसल में लगने वाले तना छेदक सूडी जैसा लारवा भी दिखाई देता है। कृषि रक्षा अधिकारी श्री वर्मा ने बताया कि उक्त कीट के प्रकोप को देखते हुए जनपद के समस्त विकास खण्ड में सहायक विकास अधिकारी (कृषि रक्षा) के नेतृत्व में टीम बनाकर लगातार निगरानी का कार्य किया जा रहा है और उनके द्वारा स्वयं भी क्षेत्रीय भ्रमण के माध्यम से प्रतिदिन निगरानी की जा रही है। श्री वर्मा ने बताया कि अभी तक जनपद में फाॅल आर्मी वर्म कीट का प्रकोप प्रकाश में नहीं आया है। इसके बावजूद मक्का फसलों की सुरक्षा के दृष्टिगत श्री वर्मा ने किसानों को मक्के के फसल की लगातार निगरानी करने की सलाह देते हुए कहा है कि फसल में कीट लगने अथवा लक्षण दिखाई देने की दशा में तत्काल सम्बन्धित विकास खण्ड के कृषि रक्षा इकाई अथवा जिला कृषि रक्षा अधिकारी के दूरभाष नं0 9339206867 पर सम्पर्क करंे। श्री वर्मा ने बताया कि फाॅल आर्मी वर्म कीट के नियंत्रण हेतु क्वीनाॅलफाॅस 25 प्रति. की 1.500 ली. मात्रा अथवा डाईमैथोएट 30 प्रति. की 1.500 ली. मात्रा अथवा मानोक्रोटोफाॅस 1.250 ली. अथवा नीम आयल 02 लीटर प्रति हैक्टेयर की दर से 500-600 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें। उन्होंने किसानों को यह भी सलाह दी है कि उक्त कीट के लगने की दशा में रोगग्रस्त फसल/पौधे के फोटो के साथ विभागीय पी.सी.एस.आर.एस. मो.नं 9452247111 एवं 9452257111 पर व्हाटसएप अथवा मैसेज के माध्यम से शिकायत कर सकते हैं। सभी किसानों से यह भी अपेक्षा की गयी है कि समस्या लिखते समय अपना पूरा नाम व ग्राम, विकास खण्ड एवं तहसील आदि के नाम सहित पूरा पता भी अवश्य अंकित करें। उन्होंने बताया कि समस्या का समाधान 48 घंटे के भीतर कर दिया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






