बहराइच। जिला प्रोबेशन अधिकारी वी.पी. वर्मा ने जानकारी दी है कि कन्या सुमंगला योजना का शासन की मंशानुरूप जनपद में सफलता पूर्वक क्रियान्वित किये जाने के उद्देश्य से शनिवार को विकास भवन सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्री वर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान योजना से सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों एवं कम्प्यूटर आपरेटर्स को एनआईसी के तकनीकी निदेशक एस.ए.एच. रिज़वी द्वारा आवेदन-पत्र भरने तथा विभिन्न स्तरों पर सम्बन्धित विभागों की भूमिका के बारे में व्यवहारिक एवं तकनीकी जानकारी प्रदान की गयी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में चिकित्सा, राजस्व, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, पंचायती राज, उच्च शिक्षा/प्राविधिक शिक्षा, विकास सहित अन्य विभागों के जिला, तहसील व ब्लाक स्तरीय अधिकारी/प्रतिनिधि तथा कम्प्यूटर आपरेटर्स मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






