बहराइच। “प्रधानमंत्री मातृ वंदना” योजना का लाभ सभी पात्र महिलाओं को पहुंचाने मे बहराइच मण्डल मे दूसरे स्थान पर रहा | शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की सभी गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को योजना का लाभ दिलाने के लिए विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाये गए, जिसमे आशा – एएनएम की सक्रिय भागीदारी रही, नतीजन 96 प्रतिशत महिलाएं इस योजना से लाभान्वित हुईं | कामकाजी महिलाओं को प्रसव पूर्व व प्रसव पश्चात सही पोषण व आहार देने के उद्देश्य से “प्रधानमंत्री मातृ वंदना” योजना 1 जनवरी 2017 को लागू की गयी थी | इस योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं को तीन किस्तों मे 5 हजार की धनराशि दी जाती है | दिलीप सिंह जिला कार्यक्रम सहायक ने बताया जनपद मे कुल 43 हज़ार 481 पात्र महिलाओं को चिन्हित किया गया है, जिसके सापेक्ष 41 हज़ार 841 महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना” योजना का लाभ दिया जा चुका है | उन्होने बताया अपने क्षेत्र की आशा, एएनएम अथवा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर गर्भवती महिला का पंजीकरण कर इस योजना का लाभ लिया जा सकता है | इस योजना का लाभ लेने के लिए गर्भवती महिला का पंजीकरण कराने के साथ ही प्रथम किश्त के रूप में 1 हजार रूपये, प्रसव पूर्व कम से कम एक जाँच होने पर (गर्भावस्था के छह माह बाद) दूसरी किश्त के रूप में दो हजार रूपये और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने और बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूरा होने पर तीसरी किश्त के रूप में दो हजार रूपये दिए जाते हैं |
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






