बहराइच 17 अगस्त। हरित आवरण में वृद्धि के लिए वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दीवानी न्यायालय परिसर तथा जनपद न्यायाधीश के आवास परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनपद न्यायाधीश आवास पर आयोजित कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश सुशील कुमार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नवनीत कुमार भारती ने एसडीओ वन पी.सी. पाण्डेय व वन क्षेत्राधिकारी बहराइच डी.के. सिंह के साथ पौध रोपण किया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश सुशील कुमार ने कहा कि वृक्षारोपण जैसे कार्य को आज प्रत्येक स्तर पर प्रोत्साहित किया जाना आवश्यक ही नहीं बल्कि मज़बूरी है। क्यांेकि वृक्षविहीन धरती पर जीवन का अस्तित्व बच पाना न मुमकिन है। श्री कुमार ने कहा कि विभिन्न प्रकार की पर्यावर्णीय समस्याओं के निजात पाने का सबसे सुगम और आसान रास्ता है कि उपलब्ध भूमि पर अधिक से अधिक पौधे रोपित किये जायें और उनकी सुरक्षा भी की जाये। उन्होंने कहा कि आज पर्यावरण प्रदूषण एक ग्लोबल समस्या बन चुकी है। प्राकृतिक वन सम्पदा और हरे भरे बाग-बगीचे ही इस समस्या से निजात दिला सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व दीवानी न्यायालय परिसर में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान अपर जिला जज प्रथम मदन पाल सिंह, अपर जिला जज (एफ.टी.सी.) द्वितीय जितेन्द्र कुमार द्विवेदी, अपर जिला जज तृतीय सुरेश चन्द द्वितीय, अपर जिला जज पंचम जितेन्द्र पाण्डेय सहित अन्य न्यायिक अधिकारियों द्वारा पौधरोपण किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






