बहराइच 17 अगस्त। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग उ.प्र. की सदस्य डा. शुचिता चतुर्वेदी ने अपने प्रस्तावित एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को विकास भवन सभागार में सोशल सेक्टर, श्रम व बच्चों के संरक्षण के क्षेत्र में कार्य कर रही स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में शिक्षा, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, श्रम विभाग व विद्यालयों के बच्चों के लिए संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के जमीनी क्रियान्वयन के सम्बंध में सम्बन्धित अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। बैठक के दौरान सदस्य डा. चतुर्वेदी ने जनपद बाल संरक्षण के क्षेत्र में कार्य कर रही स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भी शासन द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए बच्चों के लिए संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के और बेहतर क्रियान्वयन के सम्बंध में महत्वपूर्ण सुझाव भी प्राप्त किए। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि बच्चों के उत्पीड़न से सम्बन्धित मामलांे में मेडिकल परीक्षण की कार्यवाही तत्काल की जाए। मेडिकल परीक्षण के कार्य में अनावश्यक विलम्ब न किया जाय। ताकि पीड़ित बालक-बालिका को न्याय दिलाने के साथ-साथ दोषी व्यक्ति को दण्डित किए जाने की कार्यवाही भी अविलम्ब की जा सके। उन्होने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों से उनके विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों, मदरसों में शासकीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि बच्चों को शासन द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाएं समय से उपलब्ध करायी जायं। इसके अलावा उन्होने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत कमजोर वर्ग के बच्चों के विद्यालयों में प्रवेश आदि के बारे भी जानकारी प्राप्त की। उन्होने बाल कल्याण समिति को निर्देश दिया कि नेपाल राष्ट्र से प्राप्त होने वाले बच्चों के सम्बंध में नियमानुसार विधिक कार्यवाही पूर्ण कर समय से बच्चों के अभिभावकों को उपलब्ध कराने की कार्यवाही की जाय। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय कुमार मिश्रा, समाज कल्याण अधिकारी आर.पी. सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी वी.पी. वर्मा, व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, खण्ड शिक्षाधिकारी, विशेष पुलिस शाखा के अधिकारी, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति डा. राधेश्याम वर्मा, चाइल्ड लाइन के डा. जितेन्द्र चतुर्वेदी व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






