बहराइच 17 अगस्त। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग उ.प्र. की सदस्य डा. शुचिता चतुर्वेदी ने अपने प्रस्तावित एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय अमीनपुर नगरौर कानिरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने विद्यालय के सभी कक्षों में जाकर बच्चों से पठन-पाठन की जानकारी प्राप्त करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता परखने के उद्देश्य से बच्चों से रीडिंग व राईटिंग भी कराया। डा. चतुर्वेदी ने शिक्षकों को यह भी निर्देश दिया कि बच्चों के शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय। रसोईघर के निरीक्षण के दौरान सदस्य ने एमडीएम के लिए उपलब्ध खाद्य सामग्री की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया। साथ ही रसोईयां को निर्देश दिया कि रसोईघर की समुचित साफ-सफाई व एमडीएम की खाद्य सामग्री के रख-रखाव पर विशेष ध्यान दिया जाय। डा. चतुर्वेदी ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण अभियान के तहत लगाये गये पौधांे, शौचालय की साफ-सफाई का भी जायज़ा लिया। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी वी.पी. वर्मा, खण्ड शिक्षाधिकारी बृजलाल सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






