बहराइच 17 अगस्त। जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह ने जनपद के समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों एवं पूर्ति निरीक्षकों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत समस्त उचित दर विक्रेताओं से उनके माह अगस्त 2019 के मासिक मिट्टी तेल के आवंटन की उठान कराकर 25 अगस्त 2019 तक वितरण कराना सुनिश्चित करें। जिला पूर्ति अधिकारी श्री सिंह ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि माह सितम्बर 2019 के लिए निर्धारित मासिक मिट्टी तेल का उठान भी 31 अगस्त 2019 तक कराते हुए आगामी माह सितम्बर की 05 तारीख से ई-पास मशीन में माध्यम से तृतीय स्तर के सत्यापनोपरान्त आरक्षित रखना सुनिश्चित करायेंगे तथा शासन द्वारा अनुमन्य प्रक्रिया के तहत 05 से 20 सितम्बर 2019 तक वितरण सुनिश्चित करायेंगे। सम्बन्धित अधिकारियों का यह भी उत्तरदायित्व होगा कि खाद्यान्न एवं मिट्टी तेल वितरण तिथि की सूचना जिलाधिकारी द्वारा नामित पर्यवेक्षणीय अधिकारियों को भी उपलब्ध करायेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






