बहराइच। विकास खण्ड मिहींपुरवा के सांसद आदर्श ग्राम मटेहीकला में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण वर्ष 2016-17 में चयनित तीन लाभार्थियों के स्थान पर तीन अन्य लोगों को प्रधानमंत्री आवास आवंटित किए जाने की जांच में पुष्टि पाये जाने पर ग्राम प्रधान मटेहीकला नान्हू प्रसाद निवर्तमान ग्राम विकास अधिकारी, शहनवाज अहमद तथा हरिश्याम के विरुद्ध ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम पंचायत मटेहीकला राम नारायण मौर्य द्वारा थाना मोतीपुर मे एफआईआर दर्ज कराया गया है। यह जानकारी देते हुए पीडी, डीआरडीए अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण की सहायक विकास अधिकारी (सह0 व आईएसबी) से सयुक्त जांच करायी गयी। जांच में पाया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना वर्ष 2016-17 में चयनित लाभार्थी मुन्नालाल पुत्र सुभाषचन्द्र, कुन्ती देवी तथा श्रीमती मीरा पत्नी गोपाल के स्थान पर तीन अन्य लोगो को आवास आवंटित कर दिया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






