फखरपुर (बहराइच) राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता को लेकर एक और भाजपा नेता पर दबंगों ने हमला कर दिया पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।
रानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसौना निवासी डाक्टर मानसिहं भाजपा मंडल महामंत्री है ये अपने घर शनिवार रात दस बजे जा रहे थे तभी रानीपुर थाना क्षेत्र के अचौलिया स्टेडियम के पास राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता को लेकर महामंत्री पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे महामंत्री बाल बाल बच गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के हमला वर फरार हो गये। भाजपा नेता की तहरीर पर थाना क्षेत्र के कहिया अचौलिया निवासी धनंजय सिंह पुत्र दद्दन सिंह, अंकित सिंह पुत्र झाबली सिंह, के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसओ सुबोध कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






