Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Saturday, February 8, 2025 7:21:51 PM

वीडियो देखें

देश की राजधानी में सम्मानित होंगी ए.एन.एम. आशा देवी

देश की राजधानी में सम्मानित होंगी ए.एन.एम. आशा देवी

बहराइच 10 अगस्त। नीति आयोग के स्वास्थ्य सलाहकार आलोक कुमार ने शुक्रवार को उप स्वास्थ्य केन्द्र बढ़ैयाकला व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बलहा का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उप स्वास्थ्य केन्द्र बढ़ैयाकला के निरीक्षण के दौरान ए.एन.एम. आशा देवी की स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी पर अत्यन्त प्रसन्न होते हुए स्वास्थ्य सलाहकार ने कहा कि आशा देवी को दिल्ली बुलाकर सम्मानित किया जायेगा। उनहोंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि योग्य कार्मिकों को प्रोत्साहित किया जाये और उन्हें आगे बढ़ाया जाय। उप केन्द्र व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए श्री कुमार ने जगह उपलब्ध होने पर यहाॅ पर आरोग्य केन्द्र स्थापित किया जाय।

विडियो देखे – सबसे खतरनाक नशे के कारोबार का खुलासा

उप स्वास्थ्य केन्द्र बढ़ैयाकला के निरीक्षण के उपरान्त स्वास्थ्य सलाहकार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बलहा का निरीक्षण किया। श्री कुमार द्वारा चिकित्सालय की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अर्चित श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान समय यहाॅ उनके अतिरिक्त 03 चिकित्सक डा. कुॅवर हितेश, डा. धर्मवीर सिंह व डा. शिव पूजन सिंह तैनात हैं। दवाओं इत्यादि की पर्याप्त उपलब्धता है। एनिमिक रोगियों के डेटा तथा उन्हें उपचारित करने के तरीकों के बारे में जानकारी करने पर डा. श्रीवास्तव ने बताया कि 60 मरीज़ गम्भीर प्रकृति की हैं जिनका होम्योग्लोबीन 07 से कम है। सभी मरीज़ों का निर्धारित नामर्स के अनुसार इलाज किया जा रहा है। स्वास्थ्य सलाहकार ने निर्देश दिया कि ऐसे मरीज़ों के परिवार के लोगों के साथ काउन्सलिंग कर उन्हें पोषणयुक्त भोजन, खान-पान तथा उचित देखभाल के सम्बन्ध में परामर्श प्रदान किया जाय। निरीक्षण दिवस को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस होने के कारण सीएचसी पर जाॅच के उद्देश्य से आने वाली गर्भवती महिलाओं की जाॅच की पूरी प्रक्रिया के बारे में भी स्वास्थ्य सलाहकार ने जानकारी प्राप्त की। एमओआईसी ने बताया कि प्रत्येक माह की 09 तारीख को आयोजित होने वाले अभियान दिवस पर सभी गर्भवती महिलाओं की जाॅच नियमानुसार की जाती है। श्री कुमार ने लेबर रूम सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण करते हुए इन्फ्रास्ट्रक्चर पर संतोष व्यक्त करते हुए चिकित्सकों का आहवान की गुणवत्ता में और सुधार लायें। टेलीमेडिसिन कक्ष के निरीक्षण के दौरान श्री कुमार ने कहा कि ओपीडी की अपेक्षा टेलीमेडिसिन से लाभान्वित मरीज़ों की संख्या कम है। उन्होंने कहा कि टेलीमेडिसिन फैसिलिटी को पूरी क्षमता के साथ संचालित किया जाय और सभी ज़रूरतमन्द मरीज़ों को इससे आच्छादित करायें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुरेश सिंह, सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक विजय कुमार आनन्द, महा प्रबन्धक राज्य बाल स्वासथ्य कार्यक्रम डा. मनोज शुक्ला, उप जिलाधिकारी नानपारा डा. संतोष उपाध्याय, डीपीएम एनएचएम डा. आर.बी. यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी जी.डी. यादव, प्रोजेक्ट डायरेक्टर एडीटी प्रोग्राम अश्विन देशमुख, आपरेशनल हेड रूपेश सिंह, डीटीएम डा. पियूष नायक, सीडीपीएम मोहम्मद राशिद सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *