बहराइच 10 अगस्त। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं प्रदेशीय फुटबाल संघ के समन्वय से इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम बहराइच में आयोजित प्रदेश स्तरीय सबजूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में लखनऊ मण्डल ने कानपुर मण्डल की टीम को 2-0 परास्त कर चैम्पियन बनी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान ने विजेता व उप विजेता टीमों तथा मैच आफिशियल्स को शील्ड व पुरस्कार का वितरण किया।
विडियो देखे – सबसे खतरनाक नशे के कारोबार का खुलासा
उल्लेखनीय है कि 03 से 10 अगस्त 2019 तक आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय सबजूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता में प्रदेश के 18 मण्डलों की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया। फाइनल मैच लखनऊ व कानपुर मण्डल के मध्य खेला गया। मैच के 28वें मिनट में आनन्द प्रकाश यादव तथा 38वें मिनट में रजनीश द्वारा किये गये गोल के सहारे लखनऊ की टीम विजेता बनने में कामियाब रही। फाइनल मैच में हाजी मुनौवर अली, मो. इफ्तिकार, सन्तोष कुमार, अयूब शाह, अशोक कुमार सिह, अजय यादव, संजय साहनी, अभिषेक कुमार, खुर्शीद आलम, राशिद अहमद, असगर अली, रजाउल्ला द्वारा निर्णायक की भूमिका अदा की गयी। जबकि मैच कमिश्नर की भूमिका मे आरिफ नज़मी व चयनकर्ता के तौर पर मुकेश सब्बरवाल, मेराज खान, अजीत सिह, मकबूल अहमद व एम.एस. बेग मौजूद रहे। प्रदेश स्तरीय सबजूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता के 25 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से प्रदेश की टीम का चयन किया जायेगा जो हिमाचल प्रदेश में आयोजित होने वाली सबजूनियर नेशनल फुटबाल बालक चैम्पियनशिप में प्रदेश का नेतृत्व करेगी। समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री चैहान ने कहा कि खेल के मैदान हमें कठिन परिश्रम की शिक्षा देते हैं। उन्होंने अच्छी खेल भावना प्रदर्शित करने के लिए सभी टीमों को बधाई देते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामनी की। कार्यक्रम के अन्त में खेल अधिकारी ए.आर. अंसारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन सरदार सरजीत सिंह ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी सदर कीर्ति प्रकाश भारती, अभिषेक कुमार, नरेश निषाद, जीवन रक्षक, कैलाश डालमियां, प्रबन्धक पायनियर स्कूल सैयद आसिफ किरमानी, प्रेम अग्रवाल, संतोष सिंह वालिया, हकीक अहमद, कैलाश यादव, राकेश सिह, मो. इलियास, अकीलउल्ला, राकेश पासवान, अंश.का. प्रशिक्षक गालिब अंसारी, राकेश पासवान, प्रवीण कुमार तथा बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे। मैच के दौरान कमेन्ट्रेटर की भूमिका मंे सरदार सरजीत सिह रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






