बहराइच 08 अगस्त। जनपद के 02 दिवसीय भ्रमण पर आये नीति आयोग के स्वास्थ्य सलाहकार आलोक कुमार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जरवल रोड (पाण्डेयपुरवा) के निरीक्षण के उपरान्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जरवल (मुस्तफाबाद), सीएचसी कैसरगंज तथा 50 शैय्या मेटनिटी विंग कैसरगंज कर स्वास्थ्य केन्द्रों द्वारा मरीज़ों को उपलब्ध करायी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। सीएचसी कैसरगंज के निरीक्षण के दौरान श्री कुमार ने 02 क्षयवीरों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान श्री कुमार ने लैब, टेलीमेडीसिन, ओ.पी.डी., औषधि वितरण काउण्टर, लेबर रूम, वैक्सीन रूम, नेत्र परीक्षण कक्ष, जेई/एईएस वार्ड, पैथालोजी तथा वार्डों का निरीक्षण कर चिकित्सीय सेवाओं इत्यादि के सम्बन्ध में मरीज़ों एवं तीमारदारों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान स्थिति संतोषजनक पायी गयी। स्वास्थ्य सलाहकार ने सभी चिकित्सकों का आहवान्ह किया कि शासन द्वारा संचालित सभी स्वास्थ्य योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ आमजन को उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रों को इस प्रकार से संचालित करंे कि लोगों का स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रति विश्वास बढ़े। उन्होंने सभी का आहवान किया कि आकांक्षात्मक जनपद में लोगों को शासन की मंशानुरूप स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराकर नीति आयोग द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य एवं पोषण सूचकांकों में जनपद कों अग्रणी स्थान दिलायें। इस अवसर पर जिलाधिकारी शम्भु कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुरेश सिंह, उप जिलाधिकारी रामजीत मौर्य, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, डीपीएम एनएचएम डा. आर.बी. यादव, प्रोजेक्ट डायरेक्टर एडीटी प्रोग्राम अश्विन देशमुख, आपरेशनल हेड रूपेश सिंह, डीटीएम डा. पियूष नायक, एडीटीएम बालमुकुन्द शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी जी.डी. यादव, डीसीपीएम मोहम्मद राशिद, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. निखिल सिंह व एन.के. सिंह सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






