बहराइच 07 अगस्त। जनपद में स्वतन्त्रता दिवस समारोह 15 अगस्त 2019 को हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने के उद्देश्य से मंगलवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतन्त्र की आज़ादी का जश्न पूरी गरिमा और सम्मान के साथ मनाया जाय। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में वरिष्ठ नागरिकों को ससम्मान आमंत्रित किया जाय। श्री कुमार ने सभी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, जनपद के सम्मानित नागरिकों से अपील की है कि स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में पूरे उत्साह के साथ भाग लें। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सहभागिता सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों हेतु विचार-विमर्श के लिए आहूत की गयी बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विभिन्न कार्यक्रमों का शुभारम्भ प्रातः 06ः30 बजे स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी से होगा और इसी समय इन्दिरा स्टेडियम बहराइच से पानी टंकी, जेल रोड, पुलिस लाईन तिराहा एवं अस्पताल चैराहा होते हुए इन्दिरा स्टेडियम तक क्रास कन्ट्री रेस का आयोजन होगा। प्रातः 06ः30 बजे से 07ः30 बजे के बीच घण्टाघर से छावनी चैराहा, नेत्र चिकित्सालय, चाॅंदपुरा चैराहा, तथा नानपारा बस स्टैण्ड होते हुए घण्टाघर तक राष्ट्रीय एकता की प्रतीक मानव श्रृंखला का निर्माण किया जायेगा तथा अन्त राष्ट्रगान के साथ समाप्त होगा। प्रातः 08ः00 बजे सरकारी तथा गैर सरकारी इमारतों तथा प्रातः 09ः00 बजे समस्त शिक्षण संस्थाओं पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा और झण्डा अभिवादन के साथ राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन होगा। शिक्षण संस्थाओं में विचार गोष्ठी, वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबन्ध, लेखन आदि कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे तथा बच्चों को स्वतन्त्रता संग्राम के इतिहास एवं देश पर शहीद हुए देश भक्तों के जीवन प्रेरक प्रसगों के बारे बताया जायेगा और साक्षरता ‘स्कूल चलो अभियान’ आदि कार्यक्रम को प्रचारित प्रसारित करने हेतु कार्यक्रम किए जायेंगे। प्रातः 09ः10 बजे कलेक्ट्रट परिसर स्थित शहीद पार्क/डा0 अम्बेडकर पार्क में स्थापित मूर्तियों पर माल्यार्पण होगा। प्रातः 10ः00 बजे 11ः00 बजे के बीच जिला अस्पताल (ब्लड बैंक) में स्वैच्छिक रक्तदान कार्यक्रम तथा मरीज़ों को फल वितरण किया जायेगा तथा स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी विश्राम गृह में विचार गोष्ठी आयोजित होगी। इसके अलावा प्रातः 11ः00 बजे से 01ः00 बजे तक तारा महिला इण्टर कालेज में जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर अपरान्ह 02ः00 बजे से नगर पालिका परिषद बहराइच हाल के बरामदे में विभिन्न विभागों की उपलब्धियों से सम्बन्धित प्रदर्शनी का आयोजन होगा जबकि इसी समय राजकीय इण्टर कालेज से विभिन्न विभागों की झांकियाॅं भी निकाली जायेंगी और झांकी के साथ पुलिस, एन.सी.सी., होमगार्ड, स्काउट एण्ड गाइड्स, पी.आर.डी. तथा महिला मंगलदल द्वारा रूटमार्च भी आयोजित होगा। झांकी एवं रूट मार्च राजकीय इण्टर कालेज बहराइच से निकलकर घण्टाघर होते हुए नगर पालिका में सम्पन्न होगा। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर सायं 03ः00 इन्दिरा स्टेडियम बहराइच में क्रिकेट प्रदर्शनी मैच, शाम 05ः30 बजे नगरपालिका हाल में सार्वजनिक सभा तथा शाम 07ः00 बजे कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन होगा। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर 14 एवं 15 अगस्त की रात्रि को सरकारी कार्यालय, भवनों तथा अन्य इमारतों, शहर स्थित चैराहों एवं स्वतन्त्रता संग्राम से जुड़े ऐतिहासिक स्मारकों को प्रकाशमान किया जायेगा तथा देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों का गायन भी कराया जायेगा। तहसील मुख्यालयों पर उप जिलाधिकारी/तहसीलदार तथा विकास खण्ड मुख्यालयों पर उपरोक्तानुसार कार्यक्रम आयोजित कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर, एडीएम राम सुरेश वर्मा, सीआरओ प्रदीप कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप व ग्रामीण के रवीन्द्र सिंह, सीएमओ डा सुरेश सिंह, सीएमएस डा. डी.के. सिंह, नगर मजिस्टेªट जय प्रकाश, डीएफओ बहराइच मनीष सिंह, कैसरगंज रामजीत मौर्य, महसी एस.एन. त्रिपाठी, पयागपुर राम आसरे वर्मा, मिहींपुरवा (मोतीपुर) बाबू राम, नानपारा के डा. संतोष उपाध्याय, सीओ महसी शंकर प्रसाद, कैसरगंज के टी.एन. द्विवेदी, पयागपुर के नरेश सिंह व अन्य अधिकारी, शिक्षण संस्थाओं व स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी परिषद के प्रतिनिधि सहित अन्य गणमान्यजन मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






