Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Wednesday, April 30, 2025 9:51:25 AM

वीडियो देखें

9 अगस्त को सम्पूर्ण प्रदेश में रोपित किये जायेंगे 22 करोड़ पौध,जनपद के लिए आवंटित हुआ 4220137 पौध रोपण का लक्ष्य

9 अगस्त को सम्पूर्ण प्रदेश में रोपित किये जायेंगे 22 करोड़ पौध,जनपद के लिए आवंटित हुआ 4220137 पौध रोपण का लक्ष्य

बहराइच 07 अगस्त। ‘‘भारत छोड़ो आन्दोलन’’ की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में 09 अगस्त 2019 को वृक्षारोपण महाकुम्भ का आयोजन कर ग्राम पंचायत/नगर निकाय स्तर पर निरूपित माइक्रोप्लान के अनुसार 22.00 करोड़ पौधों का रोपण किया जायेगा। अभियान अन्तर्गत जनपद बहराइच को 4220137 पौध रोपण का लक्ष्य आवंटित किया गया है। वित्तीय वर्ष 2019-20 अन्तर्गत वर्षा ऋतु में वृक्षारोपण के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार किये जाने के उद्देश्य से मंगलवार को देरशाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक में जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने निर्देश दिया कि सभी विभाग 09 अगस्त 2019 को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पौधरोपण सुनिश्चित करायें। श्री कुमार ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन जैसे चुनौतीपूर्ण कार्यों से प्रेरणा लेते हुए सभी विभाग वृक्षारोपण महाकुम्भ में योगदान सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने जनपद में पौधरोपण अभियान को पूरी सफलता के साथ संचालित किये जाने के उद्देश्य से समस्त उप जिलाधिकारियों को ज़ोनल तथा खण्ड विकास अधिकारियों को सेक्टर अधिकारी नामित करते हुए निर्देश दिया गया है कि 09 अगस्त 2019 को प्रथम घण्टे में लक्ष्य का 50 प्रतिशत तथा अपरान्ह 01ः00 बजे तक अवशेष लक्ष्य पूर्ण करेंगे। जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण कार्य के लिए स्कूल, कालेज, सरकारी कार्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों के चयन के समय ऐसे स्थानों को प्राथमिकता प्रदान करने का निर्देश दिया जहाॅ पर लगाये गये पौधे सुरक्षित भी रह सकें। बैठक के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि जनपद के लिए आवंटित लक्ष्य 42 लाख 20 हज़ार 137 पौधों के रोपण हेतु वन विभाग द्वारा 1512010, ग्राम्य विकास विभाग 1791800, उद्यान विभाग को 179168, राजस्व व पंचायती राज विभाग को 178420-178420, माध्यमिक व बेसिक शिक्षा विभाग को 71672-71672, कृषि को 57443, सिंचाई को 28800, लोक निर्माण को 24714, नगर विकास को 24538, स्वास्थ्य को 11983, प्राविधिक शिक्षा व उच्च शिक्षा विभाग को 10983-10983, पशुपालन को 7900, रेलवे को 7763, रेशम को 7308, सहकारिता को 7200, उद्योग को 6943, विद्युत को 6320, औद्योगिक विकास को 6100, आवास विकास (डूडा) व पुलिस विभाग को 5680-5680, श्रम को 1789, रक्षा विभाग को 3378 तथा परिवहन विभाग के लिए 1680 पौध रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। डीएफओ श्री सिंह ने यह भी बताया कि वृक्षारोपण की प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक एक-एक घण्टे पर प्राप्त करने के लिए उनके कार्यालय में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। जिसका दूरभाष नम्बर 05252-233160 है। कन्ट्रोल रूम के संचालन के लिए अजय कुमार अवस्थी मो.न. 7408817017, राम महेश मो.न. 9695384254, अनवार आलम मो.न. 9648992655, मो. समीर सिद्दीकी मो.न. 9305192196 तथा रमेश चन्द्र मो.न. 9919516596 को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर, एडीएम राम सुरेश वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप व ग्रामीण रवीन्द्र सिंह, सीएमओ डा सुरेश सिंह, कैसरगंज रामजीत मौर्य, महसी एस.एन. त्रिपाठी, पयागपुर राम आसरे वर्मा, मिहींपुरवा (मोतीपुर) बाबू राम, नानपारा के डा. संतोष उपाध्याय सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *