बहराइच 06 अगस्त। तहसील महसी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम माझा दरियाबुर्द के 24 लोगों को आवासीय भूमि के पट्टे, मुख्यमंत्री समग्र ग्राम रायपुर निवासी 05 कृषकों को उड़द बीज के मिनी किट व मृदा स्वास्थ्य कार्ड तथा ग्राम सिसैया चूड़ामणि निवासी 05 कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर डीएम व एसपी ने ग्राम माझा दरियाबुर्द के 24 लोगों बडे़ लाल व संतोष पुत्र ओरी, सुरेश व पप्पू पुत्र देशराज, मगन, कैलाश व केशवराम पुत्र रामसेवक, मैकू पुत्र मेवालाल, झब्बू, जिमींदार व किशोरी पुत्र इतवारी, दिनेश पुत्र छोटे, बाल किशुन, देशराज व ननकुन पुत्र दुलारे, लायकराम व पृथीराज पुत्र बृजलाल, मस्तराम पुत्र सियाराम, सर्वेश पुत्र मस्तराम, राम सागर व भिखारी पुत्र अवधराम, मगन पाल पुत्र राम सागर, मौजी लाल व अमरनाथ पुत्र तीरथ (प्रत्येक को 0.0160 हेक्टेयर क्षेत्रफल) के आवास स्थल के पट्टे का स्वीकृति पत्र वितरण किया गया। इसके अलावा मुख्यमंत्री समग्र ग्राम रायपुर निवासी पुन्नू सिंह पुत्र सुबेदार सिंह, सुनील कुमार मिश्रा पुत्र रावेन्द्र प्रसाद मिश्रा, सुधीर कुमार सिंह पुत्र कल्लू सिंह, पवन कुमार सिंह पुत्र राजेश कुमार सिंह व आशीष कुमार श्रीवास्तव पुत्र वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव को उड़द बीज के मिनी किट व मृदा स्वास्थ्य कार्ड तथा ग्राम सिसैया चूड़ामणि निवासी होली, सियाराम, राम मिलन, लालाराम व असरार अहमद को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया।
देखिये वीडियो – मॉब लिंचिंग को अलग अलग चश्मे से क्यूँ देख रही है बीजेपी सरकार?
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






