बहराइच 06 अगस्त। कर एवं करेत्तर राजस्व वसूली तथा राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा के लिए सोमवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जनपद बहराइच द्वारा शत-प्रतिशत आर.सी. वसूली का विवरण राजस्व परिषद की वेब साइट पर अपलोड कर दिये जाने पर सभी उप जिलाधिकारियों व तहसीलों को जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने बधाई देते हुए अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि उनकी ओर से प्रशस्ति पत्र जारी करवायें।
देखिये वीडियो – मॉब लिंचिंग को अलग अलग चश्मे से क्यूँ देख रही है बीजेपी सरकार?
जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि राजस्व वसूली के लिए शत-प्रतिशत आर.सी. जारी करते हुए वसूली सुनिश्चित करें। जहाॅ कहीं पर मजिस्ट्रेट की आवश्यकता हो अवगत करायें सभी सम्बन्धित को मजिस्ट्रेट उपलब्ध करा दिये जायेंगे। सभी विभागों को यह भी निर्देश दिया गया कि आर.सी. का मिलान अवश्य कर लें ताकि किसी प्रकार की समस्या न आये। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिया कि बड़े बकायेदारों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाय। सीमांकन वादों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि निर्णीत वादों के सापेक्ष पत्थर नसब कार्य की प्रगति काफी धीमी है। तहसील नानपारा में निर्णीत 618 के सापेक्ष 139, कैसरगंज में 121 के सापेक्ष 16, पयागपुर में 306 में 235 तथा मिहींपुरवा के 38 के सापेक्ष 06 में पत्थर नसब की कार्यवाही की गयी। इस स्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुए तहसीलो को निर्देश दिए कि राजस्व निरीक्षकवार पत्थर नसब के कार्यवाही की नियमित समीक्षा कर निर्णीत वादो के सापेक्ष शतप्रतिशत पत्थर नसब की कार्यवाही सुनिश्चित कराये। भूमि आंवटन कार्य की समीक्षा करते हुए तहसीलो को निर्देश दिए गये कि विगत वर्षो में वृक्षारोपण के लिए किये गये पट्टो के भूमि पर वृक्षारोपण के वर्तमान स्थिति का सत्यापन करा ले। यदि वृक्षारोपण नही हुआ है तो सम्बन्धित बीडीओ के माध्यम से पट्टो की भूमि पर वृक्षारोपण कराये। श्री कुमार ने यह भी निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री किसान सर्वहित बीमा योजना से सम्बन्धित प्रार्थना-पत्रों के निस्तारण की समीक्षा कर लापरवाह लेखपालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाये। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि राजस्व वादों का निस्तारण मानक के अनुसार कराया जाय और 05 वर्ष से अधिक अवधि के लम्बित वादों के निस्तारण के लिए अभियान चलाया जाय। नायब तहसीलदार कैसरगंज के स्तर पर अधिक पत्रावलियों का दाखिला लम्बित पाये जाने पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। श्री कुमार ने अस्थायी गौ आश्रय स्थलों का सुव्यवस्थित ढंग से संचालन कराये जाने तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत अधिक से अधिक पात्र किसानों को लाभान्वित कराये जाने का भी निर्देश दिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, उप जिलाधिकारी कैसरगंज रामजीत मौर्य, महसी के एस.एन. त्रिपाठी, मोतीपुर के बाबू राम, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राजेश कुमार श्रीवास्तव सहित कर-करेत्तर से सम्बन्धित विभागों के अधिकारी, तहसीलदारगण व कलेक्ट्रेट के पटल सहायक मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






