बहराइच 06 अगस्त। जिला समाज कल्याण अधिकारी आर.पी. सिंह ने जानकारी दी है कि चालू वित्तीय वर्ष अन्तर्गत पूर्वदशम व दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत अध्यनरत छात्रों के नवीन/रिनीवल आवेदन-पत्रों हेतु समय सारिणी का निर्धारण कर दिया गया है। पूर्वदशम छात्रवृत्ति के लिए 01 जुलाई 10 अगस्त 2019 तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लिए 01 जुलाई से 20 अगस्त 2019 का समय निर्धारित है। ऐसे सभी छात्र-छात्राओं के खातों में 02 अक्टूबर, 2019 से पूर्व धनराशि स्थानान्तरित करते हुए 02 अक्टूबर को प्रमाण-पत्र का वितरण किया जायेगा।
देखिये वीडियो – मॉब लिंचिंग को अलग अलग चश्मे से क्यूँ देख रही है बीजेपी सरकार?
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने डीआईओएस के माध्यम से सभी शिक्षण संस्थाओं को निर्देशित किया है कि पूर्वदशम् कक्षा के छात्र/छात्राओं के 10 अगस्त 2019 से पूर्व आनलाइन फाइनल रूप से सबमिट कर दिए गये आवेदन-पत्रों को 22 अगस्त 2019 तक तथा दशमोत्तर कक्षा के छात्र/छात्राओं के 20 अगस्त 2019 से पूर्व आनलाइन फाइनल रूप से सबमिट कर दिए गये आवेदन-पत्रों को 03 सितम्बर अगस्त 2019 तक अनिवार्य रूप से अग्रसारित कर दिया जाय। इस सम्बन्ध में जिला विद्यालय निरीक्षक से अपेक्षा की गयी है कि पूर्वदशम् छात्रवृत्ति का डाटा अपने पोर्टल पर 30 अगस्त तक तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति का डाटा को 13 सितम्बर 2019 तक डिजीटली लाॅक करते हुए अग्रसारित कर दें ताकि 02 अक्टूबर 2019 को जनपद में छात्रवृत्ति वितरण प्रमाण पत्र के कैम्पों का भव्य आयोजन सुनिश्चित कराया जा सके।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






