बहराइच 06 अगस्त। जिला नगरीय विकास अभिकरण बहराइच के परियोजना अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि जनपद के नगरीय क्षेत्र में निवास करने करने वाले ऐसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लिए आनलाइन अथवा आॅफलाइन आवेदन नहीं किया जा सका है, अपने से सम्बन्धित नगर पालिका परिषद तथा नगर पंचायतों में 13 अगस्त 2019 तक आवेदन जमा कर सकते हैं।
देखिये वीडियो – मॉब लिंचिंग को अलग अलग चश्मे से क्यूँ देख रही है बीजेपी सरकार?
पीओ डूडा श्री सिंह ने बताया कि नगर पालिका परिषद बहराइच व नानपारा तथा नगर पंचायत जरवल व रिसिया अन्तर्गत निवास करने वाले इच्छुक व्यक्ति आधार कार्ड व बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ सम्बन्धित नगर निकाय कार्यालयों में आवेदन-पत्र जमा कर सकते हैं। आवेदक यदि शादीशुदा है तो उसे पति/पत्नी दोनों के आधार कार्ड की छाया प्रति संलग्न करनी होगी। श्री सिंह ने बताया कि कोई भी इच्छुक व्यक्ति विकास भवन स्थित डूडा कार्यालय से योजना के सम्बन्ध में अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






