बहराइच। क़स्बा नानपारा मोहल्ला पुरानी बाजार में मोहम्मद शादाब खान के आवास पर मुस्लिम महासभा की तरफ से एक गोष्टि का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संग़ठन के देवी पाटन मंडल अध्यक्ष /जिलाध्यक्ष मुस्लिम महासभा राशिद अली रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष नसीम अहमद ने की इस मौके पर वक्ताओं ने एक स्वर में प्रदेश की सबसे पुरानी तहसील नानपारा को जिला बनाने की मांग उठाई कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि राशिद अली ने कहा कि नानपारा जिला बनाने की मांग बहुत पुरानी है विगत में बसपा के शाशन काल में नानपारा को जिला बनाये जाने की प्रकिर्या शुरू होई थी मगर फिर इस प्रकिर्या को ठन्डे बस्ते में डाल दिया गया मगर नानपारा की बढ़ती हुई जनसँख्या और संशाधनों की कमी को देखते हुए यह मांग आगे बढ़ चुकी है इस दौरान बहराइच लोकसभा के सांसद अक्षय वर लाल गौड़ प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा बेशिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल, नानपारा विधायक माधुरी वर्मा से मांग की गई की नानपारा को जिला बनाया जाना अति आवश्यक है श्री अली ने कहा आप सभी लोगों का साथ चाहिए कसबे से भी पिछड़ा इलाका श्रावस्ती को जिला बना दिया गया है मगर नानपारा हर तरह से जिला बनाये जाने का मानक पूरा कर रहा है मगर नानपारा को जिला नहीं बनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि तहसील नानपारा, तहसील मिहीपुरवा,तहसील महसी को मिला कर नानपारा को जिला बनाया जा सकता है बहराइच ज़िला की दुरी और जनसँख्या काफी अधिक है इसलिए क़स्बा नानपारा का पूर्ण रूप से विकास नहीं हो पा रहा है बहराइच ज़िले के क्षेत्र फल को कम करके नानपारा को जिला बनाये जाने से बहुत से विकास होने शुरू हो जायेंगे जब आम जनता आवाज बुलंद करेगी तो जल्द से जल्द नानपारा ज़िला बन सकता है
देखिये वीडियो – मॉब लिंचिंग को अलग अलग चश्मे से क्यूँ देख रही है बीजेपी सरकार?
मुस्लिम महासभा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से नानपारा क़स्बा को जिला बनाये जाने की मांग की है इस मौके पर डॉ मोहम्मद रफ़ी,हाफिज अली,मनोज कुमार गुप्ता,रिज़वान अली,ताहिर शेख,शोएब खान, तौकीर अहमद, वीरेंद्र कुमार वर्मा, शिव कुमार,इरफ़ान अली रामकुमार वर्मा, सुफ़यान शेख, आदि ने अपने विचार रखें एवं जल्द से जल्द नानपारा को जिला बनाने की मांग योगी सरकार से की है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






