बहराइच 01 अगस्त। जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पयागपुर का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केन्द्र के परिसर, पंजीकरण काउण्टर, दवा वितरण काउण्टर, सीएचसी की आपातकाल सेवाएं, वैक्सीन कक्ष, ओपीडी, अघीक्षक कक्ष, प्रसव कक्ष, औषधि भण्डार, ओटी, टेलीमेडिसिन कक्ष, मुख्यमंत्री पोषण घर के किचेन, नेत्र जाॅच कक्ष, दन्त रोग कक्ष, महिला वार्ड, प्रयोगशाला, एक्सरे कक्ष, सर्जिकल वार्ड, जेई/एईएस वार्ड, वैक्सीन भण्डारण, मीटिंग कक्ष इत्यादि का सघन निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई एवं स्वास्थ्य सेवाओं का जायज़ा लिया।
देखिये वीडियो – मॉब लिंचिंग को अलग अलग चश्मे से क्यूँ देख रही है बीजेपी सरकार?
स्वास्थ्य केन्द्र के परिसर का निरीक्षण करते हुए श्री कुमार ने निर्देश दिया कि सम्पूर्ण परिसर की समुचित साफ-सफाई कराकर शोभाकार एवं औषधीय पौधों का रोपण कर परिसर को सुन्दर बनायें। दन्त चिकित्सा कक्ष के निरीक्षण के दौरान पर्याप्त साफ-सफाई न पाये जाने पर डेन्टल हाईजेनिस्ट अजय सिंह को प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने का निर्देश दिया। आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड के प्रगति की जानकारी करने पर बताया गया कि सीएचसी अन्तर्गत 4220 गोल्डेन कार्ड जारी किये गये जिसके सापेक्ष 34 मरीज़ों का उपचार किया गया है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुरेश सिंह को निर्देश दिया कि जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रत्येक माह साफ-सफाई अभियान संचालित करायें। उप जिलाधिकारी पयागपुर राम आसरे वर्मा को निर्देश दिया कि एक सप्ताह में पुनः स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर पायी गयी कमियों को दूर करने के सम्बन्ध में की गयी कार्यवाही की आख्या उपलब्ध करायें। सीएचसी के निरीक्षण के दौरान यह ज्ञात होने पर कि यहाॅ 04 फार्मासिस्ट तैनात हैं, इस सम्बन्ध में सीएमओ को निर्देश दिया गया कि सभी जगहों पर समानुपातिक आधार पर फार्मासिस्टों की तैनाती की जाय। सीएचसी सेन्टर पर डाट औषधि भण्डार कक्ष के निरीक्षण के दौरान प्रयोगशाला से सम्बन्धित सामान भी रखा हुआ पाये जाने पर निर्देश दिया गया कि यहाॅ पर डाट से सम्बन्धित औषधि इत्यादि को रखा जाय। निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. एन.वी. जायसवाल को निर्देश दिया गया कि सीएचसी के सोलर प्लान्ट को तत्काल ठीक करायें। श्री कुमार ने सी.एच.सी. पर स्थापित वाटर प्यूरीफायर से पानी को पीकर गुणवत्ता को भी परखा। मुख्यमंत्री पोषण घर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने भर्ती छः बच्चों को फल की टोकरी का वितरण करते हुए चिकित्सकों तथा अभिभावकों से बच्चों के कुशल क्षेम की जानकारी प्राप्त की। श्री कुमार ने चिकित्सकों को निर्देश दिया कि सभी बच्चों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध करा कर उन्हें शीघ्र से शीघ्र सामान्य श्रेणी में लाया जाय। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री सुपोषण घर के निरीक्षण के दौरान 03-03 गर्भवती महिलाओं व बच्चों को अन्नप्राशन भी कराया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी पयागपुर शोभाराम मिश्रा, डीसीपीएम मोहम्मद राशिद सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






