बहराइच 01 अगस्त। नीति आयोग द्वारा आकांक्षात्मक जनपदों के लिए निर्धारित प्रमुख सूचकांकों शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण सेक्टर आदि में गुणात्मक सुधार के लिए जिले में कार्य कर रही गैर सरकारी संस्थाओं को बेहतर नेतृत्व प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान ने एनजीओ प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि सभी लोग टीम भावना के साथ कार्य करते हुए आकांक्षात्मक जनपदों के लिए नीति आयोग के निर्धारित मानकों को पूर्ण करायें।
देखिये वीडियो – मॉब लिंचिंग को अलग अलग चश्मे से क्यूँ देख रही है बीजेपी सरकार?
विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक के दौरान श्री चैहान ने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में बेहतर कार्यांे से प्रेरणा लेते हुए सभी एनजीओ शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण सेक्टर में गुणात्मक सुधार के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार करें। उन्होंने कहा कि मीटिंग का मुख्य उद्देश्य यही है कि सभी गैर संरकारी संस्थाओं व सम्बन्धित विभागों के बीच किसी तरह की संवादहीनता न रहे। उन्होंने सम्बन्धित एनजीओ व सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिया कि डिस्ट्रिक्ट ट्रांसफार्मेशन मैनेजर डा. पीयूष के नेतृत्व में सभी लोग एक ही स्थान पर बैठ कर कार्ययोजना तैयार करें ताकि उसे धरातल पर क्रियान्वित कर निर्धारित सूचकांकों में सुधार लाया जाय। पोषण सेक्टर में सुधार के निमित्त मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी एनजीओ व सम्बन्धित विभागों से कहा कि अधिक से अधिक धात्री महिलाओं को स्तनपान के लिए जागरूक किया जाय। उन्होंने कहा कि किसी भी बच्चे के लिए माॅ के दूध से बढ़ कर कोई भी पुष्टाहार नहीं है। उन्होंने कहा कि लोगों तक ठीक जानकारी न पहुॅच पाने के कारण अक्सर माताएं बच्चांे को स्तनपान कराने को उतना महत्व नहीं देती हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि स्पनपान सप्ताह के अवसर का लाभ उठाते हुए स्तनपान के लिए अधिक से अधिक धात्री महिलाओं को जागरूक किया जाय। बैठक के अन्त में सीडीओ श्री चैहान ने स्तनपान सप्ताह से सम्बन्धित पोस्टर को रिलीज़ भी किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






