बहराइच 01 अगस्त। जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने बताया कि मुखबिर खास से प्रातः 04ः00 बजे सूचना प्राप्त होने पर नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी सदर बहराइच कीर्ति प्रकाश भारती, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर टी.एन. दुबे, थानाध्यक्ष दरगाह, थाना कोतवाली नगर व देहात, महिला थाना की फोर्स तथा कार्यालय स्टाफ के साथ शहर की आबादी के बीचो-बीच स्थित घनी आबादी के क्षेत्र धनकुट्टीपुरा इलाके में आकस्मिक दबिश की गयी। श्री लवानिया ने बताया कि दबिश की कार्यवाही के दौरान लगभग 30 घरों की नियमानुसार तलाशी ली गयी। जिसमें 430 लीटर मिलावटी अवैध शराब तथा यूरीया एवं नौसादर की भी बरामदगी की गयी।
देखिये वीडियो – मॉब लिंचिंग को अलग अलग चश्मे से क्यूँ देख रही है बीजेपी सरकार?
श्री लवानिया ने बताया कि दबिश की कार्यवाही के दौरान 12 व्यक्तियों उमेश पुत्र राधेश्याम, मीना पत्नी राधे श्याम, कुसुम देवी पत्नी प्रहलाद, भगवूली पत्नी समयदीन, रिंकू पुत्र हुकुम सिंह, वीरेन्द्र पुत्र चन्दर, ऊषा देवी पुत्री पुरूषोत्तम, सुभाष पुत्र सन्ता, ज्योति पत्नी सतई, वंशो पुत्री इमरती, मोना पुत्री इमरती, व लता पत्नी भौरी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं के साथ-साथ आईपीसी की धारा 272 व 273 के अन्तर्गत अभियोग पंजिकृत कराया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






