बहराइच 01 अगस्त। फसल अवशेषों के प्रबन्धन हेतु कृषि विभाग द्वारा संचालित योजना प्रमोशन आॅफ एग्रीकल्चरल मैकेनाईज़ेशन फार इन-सीटू मैनेजमेन्ट आफ क्राप रेज्डयू योजनान्तर्गत लाभार्थियों के चयन एवं अनुदान व्यवस्था का सरलीकरण कर दिया गया है। जिसके अन्तर्गत 01 से 05 अगस्त 2019 तक जिला स्तर पर उप निदेशक कृषि बहराइच के कार्यालय में शिविर आयोजित कर इच्छुक कृषकों के आवेदन-पत्र प्राप्त किये जायेंगे। शिविर की विशेषता यह होगी कि लाभार्थियों का चयन शिविर के दौरान ही किया जायेगा। इच्छुक पात्र व्यक्ति/संस्था द्वारा बैंक ड्राफ्ट जमा करने पर ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर मौके पर ही चयन पत्र हस्तगत करा दिया जायेगा।
देखिये वीडियो – मॉब लिंचिंग को अलग अलग चश्मे से क्यूँ देख रही है बीजेपी सरकार?
यह जानकारी देते हुए उप निदेशक कृषि डा. आर.के. सिंह ने बताया कि योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु इच्छुक किसान रू. 01 लाख तक के यन्त्रों के लिए रू. 2500=00 तथा रू. 01 लाख से अधिक मूल्य यन्त्रों के लिए रू. 5000=00 के बैंक ड्राफ्ट के साथ आवेदन जमा कर सकते हैं। डा. सिंह ने बताया कि शिविर के माध्यम से कस्टम हायरिंग सेन्टर तथा फार्म मशीनरी बैंक हेतु भी रू. पाॅच-पाॅच हज़ार के बैंक ड्राफ््ट के साथ इच्छुक व्यक्तियों के आवेदन प्राप्त करने के साथ-साथ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के महिला समूह अथवा कृषक उत्पादन संघ (एपीओ) से भी आवेदन प्राप्त किये जायेंगे। उप निदेशक कृषि डा. सिंह ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति/संस्था को ‘‘यूपी स्टेट एग्रो इण्डस्ट्रियल कारपोरेशन लिमिटेड’’ के नाम से यूनियन बैंक आफ इण्डिया यूपी एग्रो शाखा, विधानसभा मार्ग, लखनऊ के पक्ष में देय बैंक ड्राफ्ट बनवाना होगा। डा. सिंह ने बताया कि योजनान्तर्गत जनपद बहराइच के लिए 07 सुपर स्ट्रामैनेजमेन्ट सिस्टम, 10 हैपीसीडर, 12 पैडी स्ट्राचापर, 01 श्रेडर, 06 मल्चर, 03 पैडी स्ट्राचापर (ट्रेल्ड टाईप), 01 श्रेडर (ट्रेल्ड टाईप), 03 मल्चर (ट्रेल्ड टाईप), 01 कटर कम स्प्रेडर (ट्रेल्ड टाईप), 03 श्रब मास्टर, 31 हाईड्रोलिक रिवर्सिबुल एम.बी. प्लाऊ, 06 रोटरी स्लेसर, 24 ज़ीरोट्रिल कम फट्रीड्रिल सहित कुल 108 कृषि यन्त्रों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त फार्म मशीनरी बैंक के लिए 03 तथा कस्टम हायरिंग सेन्टर के 02 का लक्ष्य निर्धारित है। उप निदेशक कृषि डा. सिंह ने जिले के समस्त इच्छुक व्यक्तियों, कृषकों एवं संस्थाओं से अपील की है कि 01 से 05 अगस्त 2019 के मध्य पहले बैंक ड्राफ्ट लाओ पहले पाओ के आधार पर आवेदन-पत्र प्रस्तुत कर योजना का लाभ उठायें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






