बहराइच 31 जुलाई। मंगलवार की शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में अच्छा कार्य करने वाले प्रभारी चिकित्साधिकारी विशेश्वरगंज डा. रंजीत सिंह, शिवपुर के डा. नलिन राजा, मोतीपुर के डा. आर.एन वर्मा, बहराइच अर्बन के डा. तबरेज अहमद, चरदा के डा. अर्चित श्रीवास्तव तथा फखरपुर के डा. प्रत्यूष सिंह को जिलाधिकारी ने प्रशस्त्रि पत्र प्रदान किया।
देखिये वीडियो – मॉब लिंचिंग को अलग अलग चश्मे से क्यूँ देख रही है बीजेपी सरकार?
इसी प्रकार 25 जून से 05 जुलाई 2019 तक प्रदेश के सभी 821 विकास खण्डों में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का विशेष अभियान संचालित किया गया था। जिसमें जनपद के विकास खण्ड फखरपुर को 18वां स्थान प्राप्त करने पर बैठक के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी फखरपुर डा. प्रत्यूष सिंह की सराहना की गयी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुरेश सिंह, सीएमएस डा. डी.के. सिंह, डीपीओ जी.डी. यादव, डीपीएम एनएचएम डा. आर.बी. यादव, एमओआईसी, सीडीपीओ व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






