बहराइच 31 जुलाई। प्रदेश की बालिकाओं की सुरक्षा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 01 से 31 जुलाई 2019 तक संचालित ‘‘जुलाई अभियान’’ (कवच) का समापन कार्यक्रम महिला महाविद्यालय के सभागार में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अरविंद चैहान की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
देखिये वीडियो – मॉब लिंचिंग को अलग अलग चश्मे से क्यूँ देख रही है बीजेपी सरकार?
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी श्री चैहान ने महिलाओं एवं बालिकाओं का आहवान्ह किया कि अपने आप को अबला न समझे, असुरक्षा की भावना का ताल्लुक इंसान के जिस्म से नहीं बल्कि ज़हन से होता है। श्री चैहान ने महिलाओं एवं बालिकाओं से कहा कि किसी भी प्रकार के मानसिक या शारीरिक उत्पीड़न को छिपाये नहीं, यदि कोई व्यक्ति आपको परेशान करता है, छेड़ता है या किसी प्रकार की फबती कसता है तो इसकी सूचना तत्काल अपने परिवार, महाविद्यालय अथवा पुलिस को अवश्य दें ताकि दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध त्वरित कार्रवाई हो सके। कार्यक्रम के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी टी.एन. दुबे, जिला प्रोबेशन अधिकारी बी.पी वर्मा व अन्य वक्ताओं द्वारा भी बालिकाओं की सुरक्षा हेतु महत्पूर्ण जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं को सभी हेल्प लाइन नंबर 100, 181, 1090 एव ं1098 के साथ ही गुड टच बैड टच के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ स्वयं की सुरक्षा के लिए एन्टी रोमियो एस्क्वॉयड टीम के बारे में जागरूक किया गया। समापन कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबन्धक मदन लाल अग्रवाल, प्राचार्य डा. मोहनी गोयल, महाविद्यालय के स्टाफ, यूनिसेफ से अनिल कुमार, जिला बाल संरक्षण इकाई के स्टाफ, महिला हेल्प लाइन के स्टाफ, नई पहल, महिला समाख्या के प्रतिनिधि सहित महाविद्यालय की छात्राएं मौजूद रही।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






