बहराइच 30 जुलाई। महामना मालवीय मिशन बहराइच (अवध) के तत्वावधान में रविवार को पौराणिक शिवालय बाग के विशाल परिसर में पर्यावरण संरक्षण संगोष्ठी तथा पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित कर अधिकाधिक पौध लगाने का सामूहिक संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में किसान परिषद, गायत्री परिवार, जय गुरुदेव परिवार व महिला मण्डल के सदस्यों व पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग कर विभिन्न प्रजातियों के 500 पौधों का रोपण कर उनके रख-रखाव की जिम्मेदारी का भी संकल्प लिया।
देखिये वीडियो – मॉब लिंचिंग को अलग अलग चश्मे से क्यूँ देख रही है बीजेपी सरकार?
आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ बलहा एम.पी. सिंह ने कहा कि समूचे परिक्षेत्र में सघन वृक्षारोपण अभियान चला कर स्थानीय लोगों की सहभागिता से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है। अधि.अभि. विद्युत कृष्ण कुमार ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी विधुत उपकेंद्र की खाली पड़ी जगहों पर वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है और उन्हें संरक्षित करने का भी उपक्रम किया जा रहा है। वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डा. एस.वी.सिंह ने वृक्षारोपण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए पौधों में लगने वाले रोगों एवं कीटाणुओं के उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के आयोजक मालवीय मिशन के अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने पर्यावरण संरक्षण हेतु संचालित कार्यक्रमों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हुए जनसामान्य से अपेक्षा की कि खाली पड़ी जमीनों पर अधिकाधिक संख्या में पौधरोपण कर पर्यावरण को संरक्षित रखने में सहयोग प्रदान करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शिवालय महन्त वीरेन्द्र गिरी जी महाराज ने पर्यावरण संरक्षण को जीवन के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए मठ, मन्दिर, जलाशय एवं विद्यालयों की खाली पड़ी जमीनों पर वृक्षारोपण महा अभियान चलाने का आहवान्ह किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजस्व अधिकारी बलराम पाण्डे, नन्द कुमार मिश्रा, राजेन्द्र पाण्डेय, राहुल गौतम, राकेश वर्मा, कृषि विभाग के अधिकारी हरीश मौर्या, अधिवक्ता संघ नानपारा के अध्यक्ष राम कारण शर्मा, मालवीय मिशन के पदाधिकारी ए.पी. श्रीवास्तव एडवोकेट, राहुल पाण्डेय, राम फेरन विश्वकर्मा, जगत नारायण वर्मा, सरदार भूपेंद्र सिंह, सुखविन्दर सिंह, महिला मण्डल पदाधिकारी कमलेश तिवारी, मंजू निर्मला, रन्नो, केसवरानी, गायत्री व अमरवती सहित अमर सिंह, बब्लू सिंह, अनीश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम के अन्त में ग्राम प्रधान मेहरबान नगर द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






