बहराइच 29 जुलाई। ग्लोबल टाइगर डे के अवसर पर विगत वर्षों से स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स द्वारा मोतीपुर रेंज में संचालित प्रकृति पाठशाला (मोगली विद्यालय) के छात्रों को डब्लूडब्लूएफ इंडिया द्वारा बैग, कॉपी-किताबे एंव अन्य सामग्री तथा उनके शारीरिक एंव मानसिक विकास हेतु खेल कूद की सामग्री बल्ला, फुटबाल, कैरम बोर्ड एंव अन्य वस्तुएं उपलब्ध करायी गयीं। ज्ञात हो कि बाघो की सुरक्षा हेतु उत्तर प्रदेश सरकार ने विगत वर्षों में दुधवा टाइगर रिजर्व में पीएसी जवानों की तैनाती स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स के रूप में की गयी थी। जिसकी एक टुकड़ी कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग में तैनात है। जिसके सब इंस्पेक्ट व प्लाटून कमांडर सतेंद्र कुमार ने आस पास के गांवों के बच्चों को पढ़ने हेतु प्रेरित किया जो किसी कारण वश स्कूल नही जा पा रहे थे। धीरे धीरे उनकी संख्या 200 पहुँच चुकी है। मोगली विद्यालय में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए वन विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों एवं डब्लूडब्लूएफ द्वारा विभिन्न अवसरों पर पठन-पाठन सामग्री इत्यादि का वितरण किया जाता रहा है। कार्यक्रम के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी जी.पी. सिंह एंव एसडीओ कतर्नियाघाट यशवंत, एसटीपीएफ के कमांडेंट अभिनव यादव द्वारा उपरोक्त सामग्री का वितरण किया गया। डीएफओ श्री सिंह ने छात्र-छात्राओं के सहयोग के लिए डब्लूडब्लूएफ का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। डब्लूडब्लूएफ के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी दबीर हसन ने बताया कि मोगली विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चें ऐसे बच्चे हैं जो जंगलो के करीब रहते हैं। ऐसे बच्चों में शिक्षा के माध्यम से पर्यावरण की समझ विकसित करने की दिशा में मोगली विद्यालय द्वारा सराहनीय सहयोग प्रदान किया जा रहा है। श्री हसन ने बताया कि डब्लूडब्लूएफ समय समय पर सहयोग करता रहा है और भविष्य में भी सहयोग करता रहेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






