बहराइच 29 जुलाई। ग्लोबल टाइगर डे के अवसर पर विगत वर्षों की भांति स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स द्वारा कतर्निया वन्य जीव प्रभाग अन्तर्गत सभी रेंजो कतर्नियाघाट, निशानगाढ़ा, मोतीपुर, मुर्तिहा, धर्मापुर, ककरहा व सुजौली में लांग रेंज पेट्रोलिंग की गयी। लांग रेंज पेट्रोलिंग का नेतृत्व करते हुए स्वयं प्रभागीय वनाधिकारी वन्य जीव कतर्नियाट जीपी ंिसंह ने वन कर्मियों व स्पेशल टाइगर्स प्रोटेक्शन फोर्स टीम के साथ लगभग 15 किमी रेंज भियूरापुल से मुर्तिहा गेस्ट हाउस तक पेट्रोलिंग किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






